वापी की बावन नगरी बस्ती में The hope house ने प्रशिक्षु ग्रीष्म शिविर का आयोजन किया
वापी में सेवाकिय संस्था The hope house की महिला सभ्योने आठ दिवसीय प्रशिक्षु ग्रीष्म शिविर का आयोजन किया था। ये शिविर चला की बावन नगरी बस्ती मे आयोजित किया गया था। जंहा 14 लडकियो को संस्था की सभ्य महिलाओने विभिन्न ज्ञान से अवगत कराया था। जिसमे किशोर उम्र मे प्रवेश करने वाली लडकियो में होनेवाले शारिरिक और मानसिक बदलाव, योगासन, सेल्फ डिफेंस, क्राफ्ट एक्टिविटी तालीम और मार्गदर्शन सामिल था।
The hope house की volunteer पूनम धुत ने जनकारी दी कि इस आठ दिवसीय प्रशिक्षु ग्रीष्म शिविर का मुख्य उद्देश्य बस्तियो की किशोर उम्र मे प्रवेश करने वाली लडकियो को ऊनकी उम्र मे होनेवाले शारिरिक और मानसिक बदलाव के बारै में शिक्षित करना है। और बताया कि गर्मी की छूटीयो का मतलब बच्चो के लिए दादी नानी का घर या फिर घूमना फिरना होता है। पर इनकी माॅए घरकाम करनेवाली महिलाए है। इनके पिता भी रिक्शावाले या कीसी ना कीसी प्...