Sunday, December 22News That Matters

Tag: Vapi News On Balasaheb Thackeray’s birth anniversary in Vapi Shiv Sena distributed school bags among the poor school students and had lunch

वापी में शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे की जन्म जयंती पर गरीब स्कूली छात्रों में स्कूल बैग बाँट के तिथि भोजन करवाया।

वापी में शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे की जन्म जयंती पर गरीब स्कूली छात्रों में स्कूल बैग बाँट के तिथि भोजन करवाया।

Gujarat, National
23 जनवरी को शिव सेना के दिवंगत बाला साहेब ठाकरे और आजाद हिंद फौज के नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन था। इस अवसर पर वापी के सुलपड़ क्षेत्र के सुलपड़ खनकी फ़लिया प्राथमिक विद्यालय के 59 बच्चों को शिवसेना के वलसाड जिल्ला अध्यक्ष शैलेश पटेल सहित नेताओं द्वारा स्कूल बैग वितरित की और तिथि भोजन करवाया था। दिनांक 23 जनवरी 2024 को शिव सेना के हिन्दू हृदय सम्राट स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की जयंती थी। यह दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिवसेना कार्यालय भड़कमोरा-वापी में इसे मनाया गया। दोनों वीर सपूतों की जयंती के अवसर पर शिव सेना कार्यकर्ताओं ने वलसाड जिला पंचायत द्वारा संचालित मोटी सुलपड़ गांव के सुलपड़ खानकी फ़लिया प्राथमिक विद्यालय में गरीब बच्चों को स्कूल बैग बांटे और बच्चों को खाना खिलाया। साथ मे सभी नेताओं ने भी भोजन किया। इस अवसर पर वलसाड ...