Wednesday, December 4News That Matters

वापी में शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे की जन्म जयंती पर गरीब स्कूली छात्रों में स्कूल बैग बाँट के तिथि भोजन करवाया।

23 जनवरी को शिव सेना के दिवंगत बाला साहेब ठाकरे और आजाद हिंद फौज के नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन था। इस अवसर पर वापी के सुलपड़ क्षेत्र के सुलपड़ खनकी फ़लिया प्राथमिक विद्यालय के 59 बच्चों को शिवसेना के वलसाड जिल्ला अध्यक्ष शैलेश पटेल सहित नेताओं द्वारा स्कूल बैग वितरित की और तिथि भोजन करवाया था।

दिनांक 23 जनवरी 2024 को शिव सेना के हिन्दू हृदय सम्राट स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की जयंती थी। यह दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिवसेना कार्यालय भड़कमोरा-वापी में इसे मनाया गया। दोनों वीर सपूतों की जयंती के अवसर पर शिव सेना कार्यकर्ताओं ने वलसाड जिला पंचायत द्वारा संचालित मोटी सुलपड़ गांव के सुलपड़ खानकी फ़लिया प्राथमिक विद्यालय में गरीब बच्चों को स्कूल बैग बांटे और बच्चों को खाना खिलाया। साथ मे सभी नेताओं ने भी भोजन किया।

इस अवसर पर वलसाड जिला शिवसेना अध्यक्ष शैलेश पटेल ने कहा की बाला साहेब ठाकरे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्कूली बच्चों को 59 स्कूल बैग देने के साथ उनको भोजन भी करवाया। इस कार्यक्रम का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया था कि स्कूली बच्चे बाला साहेब के सिद्धांतों को आत्मसात कर उन्हें आदर्श मानकर अपनी पढ़ाई में आगे बढ़ें।

वलसाड जिला शिवसेना प्रभारी ए. डी. सोनवने ​​(दादा) ने कहा कि 23 जनवरी को स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनके जन्मदिन पर स्कूल में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को स्कूल बैग देने का कार्यक्रम रखा गया। साथ ही, शिवसेना ने आश्वासन दिया है कि वह आने वाले दिनों में भी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को मदद करेंगे।

इस मौके पर गुजरात प्रदेश अध्यक्ष एस. आर. पाटिल के मार्गदर्शन में वलसाड जिला अध्यक्ष शैलेश पटेल, दक्षिण गुजरात अध्यक्ष जगरूप पाल, उद्योगपति मुन्नाभाई, भरत पटेल और वलसाड जिला प्रभारी ए. डी. सोनवने (दादा), वलसाड जिला महामंत्री शरद वाडेकर, वापी शहर अध्यक्ष राजू माने, वलसाड जिला महिला संघ अध्यक्ष संजना बेन साथ ही वलसाड जिले के पदाधिकारी, वापी तालुका के पदाधिकारी, शिवसैनिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *