दमण में एक मोबाइल छीन कर भागने वाले 2 व्यक्ति समेत 5 व्यक्तिओ को दमन पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता श्रवण ने अपनी रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह प्रिन्स गार्डन होटल रोड, दाभेल, नानी दमन के पास मोबाइल पर बात करते हुये पैदल जा रहा था तभी टु व्हीलर पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने रिपोर्टकर्ता के हाथ से उनका मोबाइल ONE PLUS छीनकर भाग गए। जिसके संदर्भ मे नानी दमन पुलिस स्टेशन में धारा 379, 356, r/w 34 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की आगे जाँच जारी रखते हुये पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए अलग - अलग टीम बनाकर तफतीश प्रारंभ की जिसमे घटना स्थल के आसपास आने -जाने के रास्तों की मैपिंग की और उसके बाद मपिंग किये गये रास्ते पर आगे जाकर पुलिस को एक cctv फुटेज में 2 व्यक्तियों कि गतिविधि संदिग्ध लगी तथा उनके पहने हुये कपड़े और हूलीया भी शिकायतकर्ता द्वारा बतायी गयी जानकारी से मिलता जुलता दिखाI
इसके बाद पुलिस ने आगे कि कार्यवाही जारी रखते हुए दोनों संदिग्ध व्यक्तियों कि अ...