डबवाली के सेठी दम्पति द्वारा बनाई जा रही है दुनियाँ में सब से बड़ी पिकटोरिअल पोएट्री कॉफ़ी टेबल अन्थोलोज़ी।
डबवाली अग्निकांड के पश्चात दमन में बसे एक विश्व विख्यात कवि, लेखक एवम कॉफी टेबल बुकस/अंथोलोज़ी के कॉम्पिलर्स के. सी. सेठी एक और सिद्धि प्राप्त करने जा रहे है। उन्होने अपनी पत्नि सुनीता सेठी के साथ इस बार दुनियां में सब से पहली बड़ी पिक्टोरिअल पोएट्री कॉफ़ी टेबल अंथोलोज़ी पब्लिश करने जा रहे हैं।
यह 15X12 इंच की कॉफी टेबल अंथोलॉज़ी है। जिस में दुनिया भर से लगभग 40 कवि व आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं। इस का नाम जैम्स-IV होगा क्योंकि इस से पहले उन्होंने जैम्स सीरीज़ में तीन कॉफ़ी टेबल अंथोलोजी पब्लिश की हैं। जो साहित्य व आर्ट की दुनिया में बहुत सफल रहीं और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स की विजेता भी।
सेठी दम्पति दुनिया भर में पिक्टोरिअल पोएट्री के जन्मदाता होने के नाते बहुत मशहूर हैं। इन की कॉफ़ी टेबल अंथोलॉज़ी,"नैक्टर इनसाइड यू", 6 अक्टूबर 2022 को रोम, इटली में लॉन्च हुई...