Saturday, December 21News That Matters

Tag: Western Railway has decided to run Valsad-Danapur Vapi-Gaya Mahakumbh Mela Special trains during Mahakumbh Mela-2025

पश्चिम रेलवे महाकुंभ मेला-2025 के दौरान वलसाड-दानापुर, वापी-गया, महाकुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय।

पश्चिम रेलवे महाकुंभ मेला-2025 के दौरान वलसाड-दानापुर, वापी-गया, महाकुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय।

Gujarat, National
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए उधना-बलिया, वलसाड-दानापुर, वापी-गया, विश्वामित्री-बलिया, साबरमती-बनारस, साबरमती-बनारस (वाया गांधीनगर केपिटल), डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया और भावनगर टर्मिनस-बनारस स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर आठ जोड़ी महाकुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है: ट्रेन संख्‍या 09021/09022 वापी-गया महाकुंभ मेला स्पेशल (20 फेरे).... ट्रेन संख्या 09021 वापी-गया महाकुंभ मेला स्पेशल वापी से 08:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19:00 बजे गया पहुंचेगी। यह ट्रेन 09, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी और 07, 14, 18, 22 फरवरी, 2025 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन ...