Sunday, December 22News That Matters

Tag: Vapi News After the fire incident in Rajkot’s game zone 50 scrap warehouses closed in Vapi

वापी में कबाड़ के 50 गोदामों को कराया बंद। किसी के पास नहीं मिला फायर NOC…!

वापी में कबाड़ के 50 गोदामों को कराया बंद। किसी के पास नहीं मिला फायर NOC…!

Gujarat, National
राजकोट की घटना के बाद से जिला प्रशासन के आदेश पर वापी में टीम का गठन कर सभी आवासीय, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी की जांच शुरू की गई है। जांच के दौरान ज्यादातर में फायर सेफ्टी नियमों को लेकर अनियमितता सामने आ रही है।  गुरुवार को डूंगरा के डूंगरी फलिया में नायब तहसीलदार की अगुवाई में कबाड़ गोदामों की जांच की गई। लेकिन किसी के पास फायर सेफ्टी की एनओसी से लेकर कोई संसाधन नहीं था। इसे देखते हुए तुरंत 50 गोदामों को सील कर दिया गया। सभी गोदाम मालिकों को जरूरी मंजूरी लिए बिना फिर से शुरू करने के खिलाफ चेतावनी भी दी गई। जांच टीम ने आबादी विस्तार में गोदामों में ज्वलनशील कबाड़ भरे रहने के बावजूद सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखी। यहां स्थिति ज्यादा खराब है। वापी में सबसे ज्यादा कबाड़ गोदाम करवड, डूंगरी फलिया, डूंगरा, बलीठा और छीरी में हैं। बलीठा और डूंगरी फलिया व करवड में ज्यादातर क...