Saturday, February 1News That Matters

Tag: Vapi Khatu shyam News A large number of Baba’s devotees were present in the Supernatural Durbar of Baba Shyam 56 Bhog and Bhajan evenings at Rajasthan Bhawan in Vapi

वापी के राजस्थान भवन में सजा बाबा श्याम का अलौकिक दरबार, 56 भोग और भजन संध्या में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त मौजूद रहे।

वापी के राजस्थान भवन में सजा बाबा श्याम का अलौकिक दरबार, 56 भोग और भजन संध्या में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त मौजूद रहे।

Gujarat, National
वापी-दमन-सिलवासा के श्री श्याम युवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वापी के राजस्थान भवन में श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में बाबा श्याम के भक्त शामिल हुए और भजन का आनंद लिया।  वापी के चणोद स्थित राजस्थान भवन में बुधवार को खाटू वाले बाबा श्याम का दरबार सजाया गया। जिसमें खाटू श्याम की प्रतिमा को 56 भोग महाप्रसाद का भोग लगाया गया। साथ ही प्रसिद्ध भजन गायिका दीपा दाधीच (भीलवाड़ा) व प्रशांत शर्मा सूरजगढ़ ने मधुर आवाज में बाबा श्याम के भजन गाए। जिसमें बाबा के भक्त लीन रहे। इस श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन श्री श्याम युवा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं प्रीति आनंद अग्रवाल (सिलवासा) के संयुक्त प्रयास से किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्याम बाबा के भक्त मौजूद थे। जिन्होंने बाबा को नमन किया और उनके भजनों का आनंद लिया।...