
वापी में ROB-RUB का काम रुकने से व्यापारी परेशान, बरसात में महामारी का डर, व्यापार ठप्प, MLA-MP समस्या का समाधान करे और PWD की मनमानी दूर करे ऐसी अपील।
वापी में ROB-RUB का काम रुकने से व्यापारी परेशान हो चुके है। पिछले 8 महीने से परेशान व्यपारियो के साथ PWD के अधिकारियो की मनमानी अब बरसात में महामारी का डर लेके आयी है। निर्माण कार्य के स्थान पर पतरा लगाकर व्यापार ठप्प करने के कारण मुसीबत में व्यपारियो की मांग है कि MLA-MP इस समस्या का समाधान करे और PWD की मनमानी से मुक्ति दिलाए। वापी रेलवे ओवरब्रिज का सुस्त गति से चल रहा निर्माण कार्य झंडा चौक और महात्मा गांधी रॉड (M G Road) के आसपास के दुकानदारों व निवासियों के लिए अब संकट बनता जा रहा है। ब्रिज निर्माण के कारण दोनों तरफ पतरा लगाकर घेराबंदी करने से व्यवसाय पहले से ही ठप हो गया था। लेकिन अब निर्माण कार्य के दौरान हुए गड्ढे व कचरे के कारण मच्छर पनप रहे हैं। RUB-ROB के निर्माण कार्य से पहले ही रास्ते का और ठप्प हुए व्यापार का मार झेल रहे इस विस्तार के लोगों ने आशंका जताई है कि कभी भी यहां ...