सरीगांव इंडस्ट्रीज में तथाकथित पत्रकार को पड़ी मार…!
वलसाड में वापी, सरीगांव, उमरगांव इंडस्ट्रीज जॉन माना जाता है। यंहा काफी सारी औद्योगिक इकाइयां है। जिस में सरीगांव GIDC मैं एक कंपनी के बाहर निकल रहे प्रदूषित पानी का न्यूज़ बनाने गए you tube चेनल के पत्रकार को कंपनी संचालक ने पिट डाला।
इस तथाकथित मामले में सूत्रों के हवाले से मिली खबर अनुसार एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार बनके जो आदमी कंपनी के बहार नाले में बह रहे प्रदूषित पानी का मोबाइल में वीडियो बना रहा था। उसने कंपनी सिक्युरिटी के साथ और कंपनी के कर्मचारी के साथ कंपनी के अंदर जा के शूटिंग करने की बहस की थी। सुनने में ये भी आया है कि इस आदमीने कंपनी संचालक को GPCB की भी धौस दी थी।
जिस के बाद कंपनी मैनेजर के साथ कार में बैठ के फालतू बकवास करते हुए खबर नही चलाने के 1 लाख रुपये मांगे थे। मिली जानकारी में इस भाईसाब ने कंपनी संचालक के साथ उसके साथ और भी पत्रकार है। और प...