Tuesday, January 14News That Matters

Tag: Shree Shyam Bhajan Sandhya organized at Rajasthan Bhawan Vapi Devotees enjoyed the Bhajan Sandhya by visiting Sigri and Nishan

वापी के राजस्थान भवन में श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन, भक्तोंने सिगड़ी और निशान के दर्शन कर के भजन संध्या का आनंद उठाया

वापी के राजस्थान भवन में श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन, भक्तोंने सिगड़ी और निशान के दर्शन कर के भजन संध्या का आनंद उठाया

Gujarat, National
वापी में 10 जनवरी शुक्रवार को श्री श्याम युवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चणोद विस्तार में गुरुद्वारे के सामने राजस्थान भवन पर श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर की भजन प्रवाहिका ऋतु पांडे ने अपनी सुरीली आवाज से भजन गाकर सभी श्याम भक्तों को भाव विभोर किया। भजन संध्या में श्याम भक्त श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर कृतार्थ हुए। भजन संध्या में फूलों की होली, इत्र वर्षा, बाबा की ज्योत का सभी श्याम भक्तों ने लाभ उठाया उसके बाद छप्पन भोग व महाप्रसाद का भी सभी श्याम भक्तों ने लाभ लिया। वापी के राजस्थान भवन में आयोजित इस श्री श्याम भजन संध्या में बड़ी संख्या में बाबा के भक्तगण मौजूद रहे। सभी भक्तोंने श्याम ज्योत और निशान के दर्शन कर के खाटू श्याम के आशीर्वाद प्राप्त किये।...