
पारडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कनु देसाई ने मोराई ट्रान्सपोर्ट नगर में चुनावी सभा को संबोधित किया।
भाजपा 180 पारडी विधानसभा मत विस्तार मोराई ट्रान्सपोर्ट नगर में रविवार को हरियाना समाज के संजय शर्मा की अगुवाई में भाजपा के प्रत्याशी कनु देसाइने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। जिस में वापी में स्थित हरियाना-राजस्थान के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया था।
वापी के नजदीक आये मोराई ट्रान्सपोर्ट नगर में बड़ी संख्या में हरियाना राजस्थान के लोग व्यापार के लिए स्थाई हुए है। बर्षो से गुजरात के वापी को अपनी कर्मभूमि मानने वाले ये सब अब यंहा के ही मतदाता बन चुके है। जिस से मिलने और हाल ही में वापी-वलसाड में मोदी के रॉड शॉ में और चुनावी सभा मे लोग उपस्थित रहे। लोगो ने भाजपा पर जो भरोसा बनाया है। भाजपा ने जो विकास किया है उस विकास की गाथा सुनाकर भाजपा के उमीदवार कनु देसाइने आने वाले चुनाव में फिर से भाजपा को जीत दिलाकर गुजरात के विकास को और आगे ले जाने में सहायक भूमिका प्...