Friday, December 27News That Matters

Tag: On International Coastal Cleanup Day in Daman Maha Safai Abhiyan 15 thousand people collected 12 tons of garbage

दमन में International Coastal Cleanup Day पर महा सफाई अभियान, 15 हजार लोगोने 12 टन कचरा एकत्र किया

दमन में International Coastal Cleanup Day पर महा सफाई अभियान, 15 हजार लोगोने 12 टन कचरा एकत्र किया

Gujarat, National
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल के नेतृत्व में शनिवार को सुबह 8 बजे जिला प्रशासन द्वारा "अंतर्राष्ट्रीय समुद्री तट सफाई दिवस" (international coastal cleanup day) के उपलक्ष्य में सफाई का महा अभियान आयोजित किया गया था।  इस कार्यक्रम में प्रशासक प्रफुल पटेल एवं संचार राज्य मंत्री देवुसिंह जेसिंगभाई चौहान ने भी हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में प्रशासक प्रफुल पटेल ने सीएसआर के अंतर्गत ऑटोमैटिक समुद्र तट सफाई उपकरण का लोकार्पण भी किया था। इस मौके पर जन अभियान में करीब 15 हजार की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था। यह अभियान मोटी दमण लाइट हाउस से जमपोर तक एवं नानी दमण जेटी से कडैया तक के करीब 15 किलोमीटर के समुद्री तटों (बीचों) पर चलाया गया था। इस दौरान दमण-दीव सांसद लालू पटेल, जिला पंचायत प्रमुख नवीन पटेल, नगरपालिका प्रमुख श्रीमती सोनल प...