दमण-दिव के लोकसभा उम्मीदवार लालुभाई पटेल का कचिगांव में सत्कार सन्मान, पच्चीस हज़ार से ज्यादा मतो से विजयी बनाने का लिया संकल्प
भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमण दिव प्रदेश के दमण ज़िला के कच्चीगाम मंडल अध्यक्ष गणेश भंडारी द्वारा आज दमण दिव के सांसद एवं लोकसभा-2024 के दमण-दिव से भाजपा के उम्मीदवार लालुभाई पटेल का “सम्मान सत्कार” करने का एक कार्यक्रम कच्चीगाम स्थित कंठेश्वर महादेव मंदिर के पटागण में रखा गया था।
कार्यक्रम की शरुआत में लालुभाई पटेल द्वारा कंठेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात् उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि में एकबार फिर से आप सभी के बीच चौथी बार उपस्थित हूँ और इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नडा जी का आभारी हूँ।
में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपेश भाई और पूरी संगठन की टिम का हृदय पूर्वक आभार व्यक्त करता हूँ। मुझे विश्वास है जिस प्रकार से भाजपा की प्रथम सूची में दमण दिव के उम्मीदवार का नाम आया था ठीक उसी प्रकार चुनाव परिणामों में ...