Wednesday, October 30News That Matters

Tag: In Daman Union Minister of State Shripad Naik held a seminar on budget with enlightened citizens presented the development story of Modi government in the press conference

दमन में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने प्रबुद्ध नागरिक के साथ बजट पर संगोष्ठी की, प्रेसवार्ता मे मोदी सरकार की विकास गाथा प्रस्तुत की।

दमन में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने प्रबुद्ध नागरिक के साथ बजट पर संगोष्ठी की, प्रेसवार्ता मे मोदी सरकार की विकास गाथा प्रस्तुत की।

Gujarat, National
भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमण दिव प्रदेश कार्यालय पर आज बजट विषय पर आयोजित प्रेसवार्ता में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक (मंत्री, विद्युत नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा) की उपस्थिति रही।प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल, प्रदेश भाजपा के मीडिया कन्विनर एवं बजट संबंधित समिति के अध्यक्ष मजीद लधानी, प्रदेश के कोषाध्यक्ष रजनीकांत टंडेल उपस्थित रहे।आज की प्रेस वार्ता में भाजपा के अध्यक्ष दीपेश टंडेल द्वारा बजट में संघप्रदेश दानह एवं दमण-दिव को आवंटित किए गए फंड संबंधित विस्तृत जानकारी मीडिया के साथ साझा की गई।उन्होंने इस संबंध में कहा कि हमारा प्रदेश इस बजट राशि आवंटन के पश्चात दुगनी गति से विकास के पथ पर दोड़ेगा। इसके लिए हम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आदरणीय वीतमंत्री निर्मला सीतारमन जी का हृदय पूर्वक आभार व्यक्त करते है।मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा...