
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास बनेगी ‘अमृत वाटिका’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' के दौरान देश के लोगों को अपने संबोधन में हमेशा देश के खूबसूरत सांस्कृतिक ताने-बाने को प्रमुखता दी है और बताया है कि विविधता भी एक एकीकृत शक्ति के रूप में कैसे काम करती है। मन की बात के अपने नवीनतम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव की गूंज और 15 अगस्त करीब आने के बीच, देश में एक और महान अभियान शुरू होने की कगार पर है। हमारे वीर शहीद पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू किया जाएगा।
फ़ोटो सौजन्य सोश्यल मीडिया........
उन्होंने यह भी बताया, “इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन विभूतियों की स्मृति में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाये जायेंगे। इस अभियान के तहत देशभर में 'अमृत कलश यात्रा' भी आयोजित की जाएगी।”
फ़...