Wednesday, February 26News That Matters

Tag: DNHDD Administrator Praful Patel and Union Medical Minister Mansukh Mandaviya gruh pravesh the beneficiaries to 704 houses built in Baldevi area of ​​Silvassa

सिलवासा के बालदेवी क्षेत्र में बने 704 आवास में प्रशासक प्रफुल पटेल और केंद्रीय चिकित्सा मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा लाभार्थियों को गृह प्रवेश करवाया।

सिलवासा के बालदेवी क्षेत्र में बने 704 आवास में प्रशासक प्रफुल पटेल और केंद्रीय चिकित्सा मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा लाभार्थियों को गृह प्रवेश करवाया।

Gujarat, National
दिनांक 17 सितंबर, 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण तथा दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कर कमलों द्वारा संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के बालदेवी क्षेत्र में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कुल लागत 64.13 करोड़ रुपये से बनाए गए 704 आवासीय भवनों का गृह प्रवेश किया गया। सिलवासा शहर के 704 परिवारों का अपना घर का सपना साकार होते हुए नए घरों की सौगात मिली। यह प्रदेश में पहली बार हो रहा है कि इतने परिवारों का एक साथ गृह प्रवेश किया गया। प्रशासक के दिशानिर्देशों पर विकलांगों, वरिष्ठ नागरिकों और विधवा लाभार्थियों को ग्राउन्ड फ्लोर पर आवास का आवंटन किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 11 लाभार्थी जोड़े के विधिवत् पूजा-पाठ से की गई। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्...