Sunday, December 22News That Matters

Tag: Daman police launched an operation challaned 125 tobacco chewers gutkha tobacco worth 1 lakh was also seized

दमण पुलिस ने चलाया अभियान, तम्बाकू चबाने वाले 125 के चलान काटे, 1 लाख का गुटखा तंबाकू भी किया जप्त

दमण पुलिस ने चलाया अभियान, तम्बाकू चबाने वाले 125 के चलान काटे, 1 लाख का गुटखा तंबाकू भी किया जप्त

Gujarat
संघ प्रदेश दमण के समुद्र और सड़क मार्ग की स्वछता सुनिश्चित करने के लिए और प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पादों की बिक्री और खपत को देखते हुए, आदरणीय प्रशासक के मार्गदर्शन मे दमन पुलिस द्वारा पूरे दमन जिले में ओपरेशन "नो टोबैको" चलाया गया। जिसमे तम्बाकू उत्पादों के भंडारण और बिक्री के संबंध में पूरे दमन जिले में तलाशी/छापेमारी अभियान चलाया गया ताकि तम्बाकू को थूकने या चबाने की घटनाओं से बचा जा सके।  इस कार्रवाई में 50  दुकानों/विक्रेताओं से करीब 01 लाख रुपये मूल्य के 81 किलोग्राम प्रतिबंधित तंबाकू और गुटखा उत्पाद जब्त किए गए। उन सभी उल्लंघनकर्ताओं को एक कड़ा संदेश भेजा गया की इस प्रकार के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेच रहे हैं। उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस के साथ दमन पुलिस द्वारा समुन्द्र किनारे और सड़क मार्ग पर तम्बाकू को थूकने या चबाने वाले व्यकितओ के खिलाफ 125 चलान किए गए है । ईस अभिया...