सरकार की सब्सिडी का झांसा देकर गभवती महिलाओ से धोखाधड़ी करने वाले को दमन पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार
अपने आप को डॉक्टर और आंगनवाड़ी का सभ्य बताकर फोन पे सरकार की और से 10,000/- रूपीए की सबसिडी दी जा रही है। ऐसा झासा देकर गर्भवती महिलाओं के मोबाइल में एप्लिकेशन इंस्टॉल करवा के 51,272/- रूपीए निकालने वाले और इस तरह कुल 2,25000/- रूपीए की धोकेधाड़ी करने वाले एक सायबर अपराधी को दमन पुलिसने 6 महीने की मशक्कत कर के झरखंड ने गिरफ्तार किया है।
दमन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2023 में, शिकायतकर्ता ने बताया की उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल से फोन आया और बताया की वह डोकटर दिपक आंगनवाड़ी से बोल रहा है और सभी गर्भवती महीलाओ को सरकार की और से 10,000/- रूपीए की सबसिडी दी जा रही है। जिसका झासा देकर शिकायतकर्ता के मोबाइल मे ANYDESK App डाउनलोड करवाकर उनके मोबाइल का एक्सेस लेकर उनके खाते से कुल 51,272/- रूपीए निकाल लिए थे।
इसी तरह और यह ही प्रकार की अन्य 05 शिकायत भी दमन के अलग-अलग...