Wednesday, January 15News That Matters

Tag: Daman Coastguard airlifted three people including an 11 month-old girl trapped in the Cauvery floods

दमण कोस्टगार्ड ने कावेरी बाढ़ में फंसे 11 माह की बच्ची समेत तीन लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला।

दमण कोस्टगार्ड ने कावेरी बाढ़ में फंसे 11 माह की बच्ची समेत तीन लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला।

Gujarat, Most Popular, National, Science & Technology
दमण कोस्टगार्ड ने नवसारी जिले के गणदेवी में तोरणा गांव में बाढ़ में फंसे 11 माह की बच्ची समेत तीन लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला। इस अभियान में 72 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को भी एयरलिफ्ट किया गया है। कोस्ट गार्ड के सूत्रों का दावा है कि देश में 72 साल की बुजुर्ग महिला को इस तरह बाढ़ के पानी से सुरक्षित एयरलिफ्ट करने का यह पहला मामला है। वलसाड और नवसारी जिले में आसमान से बरसात की शक्ल में आफत बरस रही है। मूसलाधार बरसात के कारण गांव और शहर टापू बन गए हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू में जुटा है। जहां एनडीआरएफ की पहुंच मुश्किल हो रही है वहां दमण कोस्ट गार्ड के जवान हेलीकॉप्टर से लोगों को एयरलिफ्ट कर रहे हैं। इसी क्रम में दमण कोस्टगार्ड ने नवसारी जिले के गणदेवी में कावेरी नदी का पानी तोरणा गांव में बाढ़ बनकर आने से बाढ़ में फंसे 11 माह की बच्ची ...