सरीगांव इंडस्ट्रीज में कंपनी मैनेजर को धमकाने वाले तथाकथित पत्रकार के खिलाफ भिलाड थाने में शिकायत…!
वलसाड के सरीगांव GIDC मैं एक कंपनी के बाहर निकल रहे प्रदूषित पानी का न्यूज़ बनाने गए you tube चेनल के पत्रकार के खिलाफ कंपनी मैनेजरने भिलाड थाने में शिकायत की है।
इस तथाकथित मामले में शिकायतकर्ता ने बताया है की इमरान नाम के एक व्यक्तिने अपने आप को 7स्टार न्यूज़ चैनल का पत्रकार बताते हुए सर्वाइवल टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गेट के सामने फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी कर रहा था। जंहा उस को कंपनी सिक्युरिटी और मेंटेनेंस मेँनेजर के पूछने पर कंपनी प्रदूषित पानी छोड़ रही है। ऐसा कहते हुए उसको धमकाया और दादागीरी की थी। युवकने कंपनी के मालिक को देख लेने की और GPCB में प्रदूषित पानी छोड़ने की शिकायत करने की भी बात कही थी।
जिस के बाद युवकने कंपनी एडमिन मेनेजर अश्विनी तिवारी से इस मामले में बात की और 1 लाख रुपये मांगे जो देने से मेँनेजरने इन्कार कर दिया तो, उसक...