Sunday, December 22News That Matters

Tag: Catch and punish the killers of the brutal murder of a 10 year old boy in Silvassa

सिलवासा के 10 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या के हत्यारों को पकड़कर सजा दो।

सिलवासा के 10 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या के हत्यारों को पकड़कर सजा दो।

Gujarat, National
भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कडू की अध्यक्षता में मोर्चा की टिम ने दादरा नगर हवेली के पुलिस अधीक्षक की मुलाकात कर सायली गांव के 10 वर्ष के बच्चे चैता गणेश कोलहा की निर्मम हत्या के संदर्भ में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई थी।   दिनांक 29 को वारली समाज के इस बच्चे की गुम होने की फरियाद उसके परिवार ने सिलवास पुलिस मे दर्ज करवाई थी।  अनुसूचित मोर्चा ने अपने आवेदन में कहा की इस घटना से जुड़े हुए सभी तथ्यों की जांच कर सभी आरोपियों को जल्दी पकड़ कर उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये। पीड़ित आदिवासी परिवार का किसी से कोई अदावत और निजी दुश्मनी नही है।प्रदेश में चल रही जन चर्चा के अनुसार बच्चे की हत्या किसी तांत्रिक द्वारा काला जादू के चक्कर में नर बली चढ़ाने जैसी बात बहार आ रही है, यह घटना एकदम घृणास्पद और...