भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमण दिव प्रदेश के दमण ज़िला के कच्चीगाम मंडल अध्यक्ष गणेश भंडारी द्वारा आज दमण दिव के सांसद एवं लोकसभा-2024 के दमण-दिव से भाजपा के उम्मीदवार लालुभाई पटेल का “सम्मान सत्कार” करने का एक कार्यक्रम कच्चीगाम स्थित कंठेश्वर महादेव मंदिर के पटागण में रखा गया था।
कार्यक्रम की शरुआत में लालुभाई पटेल द्वारा कंठेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात् उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि में एकबार फिर से आप सभी के बीच चौथी बार उपस्थित हूँ और इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नडा जी का आभारी हूँ।
में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपेश भाई और पूरी संगठन की टिम का हृदय पूर्वक आभार व्यक्त करता हूँ। मुझे विश्वास है जिस प्रकार से भाजपा की प्रथम सूची में दमण दिव के उम्मीदवार का नाम आया था ठीक उसी प्रकार चुनाव परिणामों में सबसे पहली सिट विजयी बनकर मोदी जी को भेट स्वरूप दी जाएगी वह दमण-दिव की ही होगी।आज आप सबने मेरा स्वागत सम्मान किया इसके लिए पुनः आप सबका आभार व्यक्त करता हूँ।
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने कहा की लालुभाई का तीन टर्म का सफल कार्यकाल को देखते हुए पार्टी ने एकबार पुनः उनके नाम पर महोर मारी है।पिछले वर्षों में हमारे सांसद दमण-दिव के लोगो के काम बहुत सकारात्मक रवैया अपनाते हुए करते आये है। देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में विकास हुआ है।सांस्कृतिक,सामाजिक और शैक्षणिक विकास के साथ साथ देश में आध्यात्मिक विकास बहुत हुआ है।
आज देश का युवा मंदिरों में जाना पसंद करता है।मोदी जी के नेतृत्व में भारत के कई बड़े मंदिरों का पुनर्रोधार, आध्यात्मिक कॉरिडोर, नवनिर्माण हुआ है।हम सब के आराध्य देव भगवान श्री रामलला का भव्य मंदिर राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्माण हुआ है।ऐसी घटनायें सदियो मे कभी कभार होती है।हमे गर्व है यह सब मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।में आप सभी को आहवान करता हूँ की दमण दिव से श्री लालुभाई पटेल को पच्चीस हज़ार से ज्यादा मतो से विजयी बनाकर मोदी जी के संकल्प “अबकी बार चारसो पार” को पूरा करे।
आज के इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश भाई अगरिया, दमण ज़िला भाजपा के अध्यक्ष असपि दमनिया, प्रदेश मीडिया संयोजक मजीद लधानी, तरुणा बेन पटेल, बकुल भाई देशाई ,दमण ज़िला भाजपा के उपाध्यक्ष कल्पेश सिताराम, किरीट दमनिया, शिव कुमार सिंह, कच्चीगाम मंडल के अन्य पदाधिकारीगण और कच्चीगाम ग्राम पंचायत के ग्रामजनों की उपस्थिति रही।