सेंट जॉर्ज इंग्लिश स्कूल सिलवासा, डोकमर्डी में मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस
22 फरवरी 2023 को संत आशाराम बापू की प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति, सिल्वासा के तत्वावधान में सेंट जॉर्ज इंग्लिश स्कूल, सिलवासा में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
दादरा नगर हवेली में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अपने माता-पिता व अभिभावकों का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया था। और उनकी आरती उतारकर परिक्रमा की थी। तथा उन्हें प्रसाद खिलाया था। माता-पिताने भी अपने बच्चों से स्नेह किया था।
प्रवक्ता मुकेश भाई ने बताया कि अपनी भारतीय संस्कृति बालकों को छोटी उम्र में ही बड़ी ऊंचाई पर ले जाना चाहती है। इसमें छोटे-छोटे, सरल सूत्रों द्वारा ऊँचा, कल्याणकारी ज्ञान बच्चो के हृदय मे बैठाने की सुंदर व्यवस्था है। अपनी संस्कृति कहती है : मातृदेवों भव। पितृदेवों भव। आचार्यदेवों भव। माता-पिता एव गुरु हमारे हितेषी है, अतः हम उनका आदर तो करे ह...