दमन में Winter sports coaching camp का आयोजन, 9 खेलो का होगा प्रशिक्षण
संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमण एवं दीव प्रशासन के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग दमण के द्वारा संघ प्रदेश में क्रीड़ा संस्कृती विकास हेतु प्रशासक प्रफुल पटेल के दिशानिर्देश में, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के सचिव अंकिता आनंद के मार्गदर्शन में और युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के निदेशक अरुण गुप्ता के सहयोग में दमन की सरकारी/एडेड/प्राइवेट स्कूलो के सभी छात्रों के लिए विन्टर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जो खेल के क्षेत्रों में नवीनतम कौशल और ज्ञान सीखने के लिए आयोजित किया गया है।
यह विन्टर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प, 28 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2022 तक शाम को 3:30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित किया गया है। इस शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प में खिलाडियों को क्रिकेट, फुटबॉल, कब्बडी, खो-खो, टेबल टेनिस, टेनिस, बॉक्सिंग, वोल्लीबॉल, हैंडबॉल इन 9 खेलो का प्रशिक्षण प्रशिक्षित...