Friday, October 18News That Matters

दमन में Winter sports coaching camp का आयोजन, 9 खेलो का होगा प्रशिक्षण

संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमण एवं दीव प्रशासन के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग दमण के द्वारा संघ प्रदेश में क्रीड़ा संस्कृती विकास हेतु प्रशासक प्रफुल पटेल के दिशानिर्देश में, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के सचिव अंकिता आनंद के मार्गदर्शन में और युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के निदेशक अरुण गुप्ता के सहयोग में दमन की सरकारी/एडेड/प्राइवेट स्कूलो के सभी छात्रों के लिए विन्टर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जो खेल के क्षेत्रों में नवीनतम कौशल और ज्ञान सीखने के लिए आयोजित किया गया है।

यह विन्टर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प, 28 अक्टूबर  से 06 नवम्बर  2022 तक शाम को 3:30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित किया गया है। इस शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प में खिलाडियों को क्रिकेट, फुटबॉल, कब्बडी, खो-खो, टेबल टेनिस, टेनिस, बॉक्सिंग, वोल्लीबॉल, हैंडबॉल इन 9 खेलो का प्रशिक्षण प्रशिक्षित स्पोर्ट्स कोच द्वारा दिया जायेगा। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमण एवं दीव प्रशासन की तरफ से खिलाडियों के लिए समर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प की ही तर्ज पर शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प का आयोजन किया गया है।

दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, दमण के सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी अक्षय कोटलवारने शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प का उदघाटन किया एव उन्हों ने अपने वक्तव्य में सभी खिलाडियों का उत्सावर्धन करते हुए बताया कि हमें जीवन पर्यन्त खेल के साथ जुड़े रहेना चाहिए और तन मन को स्वस्थ रखने के लिए हमारे जीवन में खेल-कूद का अधिक महत्व है। इस शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प में 540 प्रतिभागियों ने  भाग लिया है। शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प सफल बनाने के लिए सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी अक्षय कोटलवार, तालुका खेल संयोजक, देवराज सिंह राठोड़ विभाग के कोच एवं स्टाफ अपना योगदान दे रहे है।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *