Monday, December 23News That Matters

दमण में 17 मई से 31 मई 2024 तक समर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प में युवाओं को प्रदान किया जाएगा खेल -प्रशिक्षण 

संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमण एवं दीव प्रशासन के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के द्वारा संघ प्रदेश में क्रीड़ा संस्कृती विकास हेतु से दमन एवं दादरा नगर हवेली जिल्ले की सरकारी/एडेड/प्राइवेट स्कूलो एवं कॉलेज के छात्रों के लिए समर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जो खेल के क्षेत्रों में नवीनतम कौशल और ज्ञान सीखने के लिए आयोजित किया गया है।

यह समर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प, 17 मई से 31 मई 2024 तक सुबह को 7:30 बजे से 9.30 बजे तक आयोजित किया गया है। इस समर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प में दमन में  खिलाडियों को फुटबॉल, क्रिकेट, टेबल-टेनिस, तीरंदाजी, वॉलीबॉल,खो-खो, कबड्डी, शतरंज, कराटे, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, योगासन, बीच बॉलीबॉल आदि खेलो का प्रशिक्षण एक्सपर्ट स्पोर्ट्स कोच द्वारा दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों में खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए संघ प्रदेश में खेल में रूचि रखनेवाले सभी खिलाड़ियों एवं युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से खिलाड़ियों के खेलों में निश्चय ही निखार आएगा और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने नाम के साथ साथ प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।

इसके साथ ही खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल में भी सुधार आएगा तथा योग एवं मेडिटेशन जैसे क्रियाकलापों के माध्यम से उनका मानसिक विकास होगा। इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य सभी खिलाड़ियों एवं युवाओं को खेल के साथ साथ उन्हें शारीरिक रूप से फिट एवं तंदुरूस्त रखना तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

आज के दिन यानि दिनांक 17 मई 2024 को विवेकानंद क्रिकेट ग्राउंड में युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के निदेशक अरुण गुप्ता ने समर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प का उदघाटन किया एव उन्हों ने अपने वक्तव्य में सभी खिलाडियों का उत्सावर्धन करते हुए बताया कि हमें जीवन पर्यन्त खेल के साथ जुड़े रहेना चाहिए और तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए हमारे जीवन में खेल-कूद का अधिक महत्व है । इस समर स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प सफल बनाने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के अधिकारी अक्षय कोटलवार, देवराज सिंह राठोड़ एवं विभाग के कोच और स्टाफ अपना योगदान दे रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *