प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल का जश्न मन रहा है। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जन्म जयंती परराष्ट्रीय एकता दिवस के उत्सव को मनाने के लिए एक सप्ताह लंबे अभियान के तहत समग्र देश में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जा रहा है।
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण एवं दीव के प्रशासके प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व में सोमवार सुबह 7 बजे मोटी दमण लाइट हाउस के निकट लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत में समाहर्ता महोदया डॉ.तपस्या राघव ने इसमें सहभागी बने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई थी। तत्पश्चात प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा झंडी दिखाकर “रन फॉर यूनिटी” की दौड़ को रवाना किया गया जिसमें करीब 2800 लोगों ने हिस्सा लिया और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के स्वप्न राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के नारे बुलंद किए थे।
यह 3 किलोमीटर की दौड़ मोटी दमण लाइट हाउस से जमपोर बीच के निकट और वापस लाइट हाउस तक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में दमण-दीव के सांसद लालू पटेल, जिला पंचायत प्रमुख नवीन पटेल, दमण नगरपालिका प्रमुख सोनल पटेल चुने हुए जनप्रतिनिधि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के छात्र छात्राओं, विभिन्न समाजों के अग्रणीयों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया था।
उल्लेखनीय है कि, भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती के उपलक्ष में सभी जिलों में कम से कम 100 दौड़ आयोजित करने का आदेश जारी किया गया था। इसी क्रम में, दमण जिले में 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक “रन फॉर यूनिटी” की 231 दौड़ आयोजित की गई जिसमें करीब 15165 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर कुल 560 किलोमीटर की दौड़ लगाई है। राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने हेतु जागरूकता लाना व शक्ति प्रदान करना है और विविधता में एकता के संदेश को बुलंद करना है।