Friday, October 18News That Matters

DNH में चल रहे “सरकार आपके द्वार” कैंप में रांधा ग्राम पंचायत के 626 लाभार्थीयों में से 504 का तत्काल निवारण 122 आवेदकों का निर्धारित समय में निवारण कर दिया जायेगा।

दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल मार्गदर्शन में जिला दादरा एवं नगर हवेली के रांधा ग्राम पंचायत के गाँव मोरखल, उच्च माध्यमिक वि‌द्यालय ठाकरपाड़ा में दिनांक १३/०७/२०२४ से १४-०७-२०२४ तक दो दिवसीय “सरकार आपके द्वार” कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे रांधा ग्राम पंचायत की सरपंचश्री भी उपस्तिथ रहे।

“सरकार आपके द्वार” कैंप में रांधा ग्राम पंचायत की आम जनता के लिए १३ विभिन्न विभाग जैसे मामलातदार, ग्राम पंचायत रांधा, गैस कनेक्शन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, टोरेंट पॉवर, आधार सेवा केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पेंशन योजना, मनरेगा, डे-एनआरएलएम्, सरल सेवा केंद्र, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग इत्यादि ने स्टाल लगाया और सघन रूप से पात्र हितग्राहियों को लाभ देने का प्रयास किया।इस दो दिवसीय शिविर में कुल 626 लाभार्थीयों ने आगे बढ़कर आवेदन किया जिसमे 504 आवेदकों का तत्काल में निवारण किया गया एवं 122 आवेदकों का आवेदन जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्धारित समय में निवारण कर दिया जायेगा।इस सप्ताह के शनिवार एवं रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी इस विशेष कैंप में रांधा ग्राम पंचायत, मोरखल गाँव की आम जनता ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया और खुशी व्यक्त की साथ ही जिला प्रशासन का आभार भी प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *