Friday, October 18News That Matters

मोदी सरकार के सफल 9 साल के अवसर पे केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने दमन में जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार ने अपने सफलतम ९ वर्ष पूर्ण किए है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमण दिव के प्रदेश के अध्यक्ष दीपेश टंडेल की अध्यक्षता में आयोजित नानी दमण स्थित कोली पटेल समाज हॉल पर एक विशाल जनसभा आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में अतिथि विशेष के रूप में केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे (सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय) उपस्थित रहे।

मंत्री नारायण राणेने अपने संबोधन में कहा की में आज प्रथम बार आपके प्रदेश में आया हूँ इतनी बड़ी संख्या में जनमेदनीं इतनी भारी बारिश में उपस्थित रही इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र जिस प्रकार से काम करते है देश एवं विदेश में भारत के लोगो और मोदी के नाम को मान सम्मान मिला है। राष्ट्र प्रथम की भावना रखकर मोदी सोलह से अठारह घंटे काम कर रहे है एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से देश आगे बढ़ रहा है।

आनेवाले लोकसभा चुनाव में दमण-दिव की लोकसभा सिट एकबार जीतकर हमे मोदी जी को देना है। मेने यहा के सांसद एवं पदाधिकारीओ से बात कर और आप सभी की उपस्थिति से आज में आश्वस्त होकर जाऊँगा की हम यह जीत का पुनरावर्तनकरने जा रहे है।

आपके यहा कैसे उद्योग बढ़े यह हमे सोचना है उद्योग बढ़ेगा तो रोज़गार बढ़ेगा, देश का अर्थतर्न्त्र और मज़बूत होगा एवं आनेवाले दिनों में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो पाँच ट्रिलियन इकॉनोमी का संकल्प है वह पूरा होगा विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ़ भारत बढ़ रहा है। में फिर यहाँ आऊँगा और अपने अधिकारीओ के साथ आऊँगा हम आपके प्रदेश में उद्योग और MSME को कैसे बढ़ावा मिले यह सुनिश्चित करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल ने कहा की में प्रदेश आगमन पर माननीय मंत्री नारायण राणे का हार्दिक स्वागत करता हूँ। मंत्री मुंबई से निकले तो वहाँ भी बहुत बारिश थी और जब यहाँ पहुँचे तो यहा भी काफ़ी बारिश है लेकिन हम भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आपदा में अवसर की नीति को अपनाते हुए आज इतनी विशाल संख्या में उपस्थित रहे है।आज की इस सभा में हम मोदी जी के सम्मान में उपस्थित हुए है केन्द्र सरकार मोदी जी के नेतृत्व में हमारे दमण दिव में जिस प्रकार से विकास हुआ है आप सभी प्रत्यक्षरूप से उसके साक्षी है।शिक्षा के साथ सुरक्षा का ध्यान मोदी सरकार ने रखा है स्वास्थ्य के पोषण का भी ध्यान रखा गया है।अत्याधुनिक पर्यटन के इंफ़्रास्ट्रक्चर का विकास यहाँ किया गया है आज की इस सभा में सबका साथ सबका विकास का हमे दर्शन हो रहे है सर्व समाज की जनता आज स्वयंभू उपस्थित रहकर मोदी जी के साथ खड़े होने का एक सशक्त संदेश दिया है।

आज की सभा को संबोधित करते हुए दमण दिव के सांसद श्री लालू भाई ने दमण दिव में हुए दिव में हुए विकास कार्यों की रूपरेखा जनता के सामने रखी एवं मंत्री जी का यहाँ आने के लिए धन्यवाद कहा।

सभा मंच पर उपस्थित अन्य महानुभावों में दमण दिव के सांसद लालुभाई पटेल, दमण नगरपालिका के मेयर असपि दमनिया,डे.मेयर रश्मि बेन हलपती, दमण ज़िला पंचायत की अध्यक्षा जागृति बेन पटेल, उपाध्यक्ष विकास बाबू, प्रदेश के विवध मोर्चा अध्यक्षों में शौक़त मिठानी, सिम्पल बेन काटेला, हरीश पटेल, प्रदेश मंत्री फाल्गुनी बेन पटेल, दिव नगरपालिका की मेयर हेमलता बेन, दिव ज़िला पंचायत के अध्यक्ष रामजी भाई बामनीया, प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट भाई वाजा, दिव ज़िला अध्यक्ष बिपिन भाई शाह, बालुभाई पटेल वग़ैरह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *