Saturday, December 21News That Matters

दमन में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने प्रबुद्ध नागरिक के साथ बजट पर संगोष्ठी की, प्रेसवार्ता मे मोदी सरकार की विकास गाथा प्रस्तुत की।

भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमण दिव प्रदेश कार्यालय पर आज बजट विषय पर आयोजित प्रेसवार्ता में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक (मंत्री, विद्युत नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा) की उपस्थिति रही।प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल, प्रदेश भाजपा के मीडिया कन्विनर एवं बजट संबंधित समिति के अध्यक्ष मजीद लधानी, प्रदेश के कोषाध्यक्ष रजनीकांत टंडेल उपस्थित रहे।आज की प्रेस वार्ता में भाजपा के अध्यक्ष दीपेश टंडेल द्वारा बजट में संघप्रदेश दानह एवं दमण-दिव को आवंटित किए गए फंड संबंधित विस्तृत जानकारी मीडिया के साथ साझा की गई।उन्होंने इस संबंध में कहा कि हमारा प्रदेश इस बजट राशि आवंटन के पश्चात दुगनी गति से विकास के पथ पर दोड़ेगा। इसके लिए हम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आदरणीय वीतमंत्री निर्मला सीतारमन जी का हृदय पूर्वक आभार व्यक्त करते है।मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा की में गोवा से छठी बार निर्वाचित हुआ हूँ एवं स्वर्गीय अटल की सरकार में भी में मंत्री था एवं वर्ष २०१४ से आदरणीय मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी टर्म में भी मंत्री बना हूँ। आज आपके माध्यम से वर्ष २०२२४-२५ के बजट पर प्रकाश डालते हुए जनता से कहना चाहूँगा की यह बजट ऐतिहासिक है इसमें गाँव, ग़रीब, किसान, मज़दूर, आदिवासी, ऊधमी व्यापारी सभी का ख़्याल रखा गया है। भारत विश्व की पाँचवीं अर्थव्यवस्था बन गई है आनेवाले दो तीन सालों में हम तीसरे पायदान पर खड़े होंगे।वैश्विक व्यापारी आज भारत की तरफ़ निवेश के लिए अपना रुख़ कर रहे है।माननीय मंत्री जी ने बजट संबंधित विविध मुद्दों पर विश्लेषण करते हुए विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी।प्रबुद्ध नागरिक के साथ बजट पर संगोष्ठी…

आज भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमण दिव प्रदेश के अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल की अध्यक्षता में ड्यूंस रेसीडंसी स्थित क्लब हाउस में बजट पर चर्चा करने एक प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाईक जी अतिथि विशेष उपस्थित रहे।आज के कार्यक्रम में दमण इडिस्ट्रीज एसोशिएशन के अध्यक्ष एवं उनकी टिम, दादरा नगर हवेली और सिलवासा इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन एवं उनकी टिम उपस्थित रही।इनके अलावा दमण के होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष एवं उनकी टिम, दमण डॉक्टर सेल की टिम सहित प्रदेश के व्यापारी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपनी तीसरी टर्म में देश की अर्थव्यवस्था को एक निश्चित मज़बूत स्थान पर पहुँचाने के लिये दृढ़निश्चयी है।आज भारत के विकास की बात विश्व कर रहा है हमारे प्रदेश में से आप सभी ऊधमी के योगदान से केन्द्र सरकार को बड़ी मात्रा में हम रेवेन्यू भेजते है नतीजतन यहाँ के प्रत्येक क्षेत्र में पिछले दश वर्ष में विकास हुआ है और आगे भी चलता रहेगा।आज की बैठक को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्रीपद नाइक ने उपस्थित सभी गणमान्य प्रबुद्धजनो का आने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि में आपके बीच में बजट पर चर्चा करने आया हूँ बजट तो आप सभी ने देखा एवं सुना है आज में इस विषय में आपके सुझाव सुनना चाहता हूँ। प्रधानमंत्री के सबल एवं सक्षम नेतृत्व में हमारी अर्थव्यवस्था उच्चतम पायदान पर पहुँची है। आपने G-२० सम्मेलन की सफलता से वैश्विक नेताओं ने भारत के अर्थतंत्र का लोहा माना है। हमारे नेता को विश्व अपना नेता मानते हुए अपनी समस्याओं को सुलझाने का आग्रह करते हुए दिखाई देते है। यूक्रेन रशिया युद्ध हो या इज़राइल फ़िलिस्तीन की आपसी लड़ाई सभी स्थानों पर मोदी जी द्वारा अपनी एक विशेष छाप छोड़ते हुए भारत का सर गर्व से उचा कर रहे है। माननीय मंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में बजट का विस्तृत विश्लेषण करते हुए प्रत्येक जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के ऊधमीओ द्वारा माननीय मंत्री जी को बजट संबंधित प्रदेश की समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराया गया।

प्रत्येक सूचन एवं सुझाव को मंत्री द्वारा स्वयं नोट डाउन करते हुए आश्वासन दिया गया की इसे हम आदरणीय प्रधानमंत्री एवं वितमंत्री पहुँचायेंगे। आज के इस कार्यक्रम में मंचस्थ अन्य महानुभावों में दमण ज़िला पंचायत की अध्यक्षा जागृति बेन पटेल, दमण ज़िला भाजपा के अध्यक्ष असपि दमनिया, भाजपा बजट समिति के कन्विनर मजीद लधानी की उपस्थिति रही।

 

1 Comment

  • you are in reality a good webmaster The website loading velocity is amazing It sort of feels that youre doing any distinctive trick Also The contents are masterwork you have done a fantastic job in this topic.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *