Friday, October 18News That Matters

छिरी गांव में खराब रास्ते से परेशान लोगों ने निकाला मोर्चा, अब 24 को होगी मुख्यमंत्री फरियाद कार्यक्रम में सुनवाई

वापी तहसील के छीरी पंचायत के वल्लभ नगर में खराब रास्ते और गटर की समस्या से त्रस्त लोगों ने मंगलवार को मोर्चा निकालकर छीरी पंचायत कार्यालय के सामने धरना दिया था। इस दौरान कलक्टर कार्यालय से फोन पर उन्हें बताया गया कि 24 अगस्त को मुख्यमंत्री फरियाद निवारण कार्यक्रम में उनकी समस्या की सुनवाई होगी। जिसके बाद सब लोग वापस लौट गए थे।

वल्लभ नगर मुख्य गेट से लेकर करीब सौ मीटर तक का रास्ता बहुत खराब है। लोगों ने बताया कि कई साल से यह रास्ता इसी हालत में हैं। बरसात में हालत और खराब हो जाती है। रास्ता पूरी तरह टूट चुका है और गड्ढे में पानी भर रहता है। लोगों की माने तो आए दिन लोग इसके चलते गिरते हैं। इस रास्ते का उपयोग रोजाना हजारों लोग करते हैं। स्कूल छोडऩे के दौरान बच्चों को बहुत संभालकर ले जाना पड़ता है।

लोगों का आरोप है कि कई साल से यह रास्ता बनाने की मांग हो रही है। परंतु पंचायत द्वारा इस रास्ते को लेकर कोर्ट में केस चलने का हवाला दिया जा रहा है। मोर्चा में शामिल लोगों ने दावा किया कि रास्ते को लेकर कोर्ट में विवाद नहीं है। इसकी शिकायत कलक्टर से भी की गई है। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर लोगों को छीरी पंचायत तक मोर्चा निकालकर धरना देना बड़ा।

लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि यहां गटर का पानी भी खुले में बह रहा है। कई दिन से एक सोसायटी से निकलने वाला गंदा पानी खुले में बहता है, सुबह शाम लोगों को इसमें से आवागमन करना मजबूरी हो गई है। लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्या नहीं देता।

फोन आने पर धरना खत्म ……..
कुछ दिन पहले भी इस समस्या को लेकर लोगों ने कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया था। मंगलवार को धरना दे रहे लोगों को कलक्टर कार्यालय से फोन पर सूचना दी गई कि उनकी समस्या को मुख्यमंत्री फरियाद निवारण कार्यक्रम में शामिल किया गया है और 24 अगस्त को शिकायत सुनी जाएगी। जिसके बाद लोगों ने धरना खत्म कर लिया।


कोर्ट में केस होने के कारण मामला अटका ……..
छीरी पंचायत कारोबारी समिति प्रमुख नुरुद्दीन चौधरी ने बताया कि इस रास्तो को लेकर दो पक्षों में कोर्ट में विवाद चल रहा है। तालुका विकास अधिकारी के पास रास्ते को लेकर की गई शिकायत पर पूरी जानकारी ली गई थी। रास्ते के काम का प्रयास पूर्व में किया गया था लेकिन एक पक्ष के लोगों ने भगा दिया था। कोर्ट केस खत्म होने या दोनों पक्षों में सुलह होने की स्थिति में पंचायत एक दिन में ही रास्ते की मरम्मत कराने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *