संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमण एवं दीव प्रशासन द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संघ प्रदेश के क्रीड़ा संस्कृती विकास हेतु, दमन मैराथन और टग ऑफ़ वॉर स्पर्धा का आयोजन लाइट हाउस बिच पर किया था।
मैराथन स्पर्धा में 800 प्रतिभागियों ने सहभाग लिया एवं टग ऑफ़ वॉर स्पर्धा में 25 टीम ने भाग लिया। मैराथन और टग ऑफ़ वॉर स्पर्धा का परिणाम निम्नलिखित अनुसार है
टग ऑफ़ वॉर स्पर्धा……..
पुरुष विजेता – हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स
उपविजेता – अस्पि Xl
महिला विजेता – हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स
उपविजेता – माछी महाजन
मैराथन स्पर्धा –
पुरुष विजेता – सान्तू कुमार
उपविजेता – सत्यनारायण यादव
तीसरा स्थान-अशीम कुमार
महिला विजेता – श्वेता
उपविजेता –मितल पाटिल
तीसरा स्थान-अर्चना कलोजिया
बॉयज अंडर 19
विजेता – गौरव पाल
उपविजेता –देवांग तन्देल
तीसरा स्थान-बंटी कुमार
गर्ल्स अंडर 19
विजेता – श्रुति सिंग
उपविजेता – रागिनी सिंह
तीसरा स्थान-अचल यादव
दमन मैराथन और टग ऑफ़ वॉर स्पर्धा विजेता खिलाडियों को समाहर्ता डॉ तपस्या राघव, पर्यटन एवं खेल विभाग के निदेशक अरुण गुप्ता ने ट्रॉफी, मेडल, प्रमाणपत्र एवं स्पोर्ट्स टी शर्ट देकर प्रोत्साहित किया। दमन मैराथन और टग ऑफ़ वॉर स्पर्धा के अच्छे आयोजन के कारन अनेक खिलाडियों ने कहा की प्रशासन की पहल से संघ प्रदेश में खेल एवं खिलाडियों के लिए सकरात्मक माहोल बन रहा है।
प्रशासक प्रफुल पटेल के दिशानिर्देश में युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के सचिव अंकिता आनंद एव समाहर्ता डॉ तपस्या राघव के मार्गदर्शन में और पर्यटन एवं खेल विभाग के निदेशक अरुण गुप्ता के सहयोग से दमन में मैराथन और टग ऑफ़ वॉर स्पर्धा आयोजन किया था।
दमन मैराथन और टग ऑफ़ वॉर स्पर्धा सफल बनाने के लिए सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी अक्षय कोटलवार, तालुका खेल संयोजक देवराज सिंह राठोड़ खेल एवं पर्यटन विभाग से जेनिश पटेल, विश्रांति एव पर्यटन विभाग का स्टाफ, खेल विभाग के स्पोर्ट्स कोच एवं विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षकने अपना योगदान दिया था।