Wednesday, February 26News That Matters

सिलवासा के बालदेवी क्षेत्र में बने 704 आवास में प्रशासक प्रफुल पटेल और केंद्रीय चिकित्सा मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा लाभार्थियों को गृह प्रवेश करवाया।

दिनांक 17 सितंबर, 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण तथा दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कर कमलों द्वारा संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के बालदेवी क्षेत्र में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कुल लागत 64.13 करोड़ रुपये से बनाए गए 704 आवासीय भवनों का गृह प्रवेश किया गया। सिलवासा शहर के 704 परिवारों का अपना घर का सपना साकार होते हुए नए घरों की सौगात मिली।

यह प्रदेश में पहली बार हो रहा है कि इतने परिवारों का एक साथ गृह प्रवेश किया गया। प्रशासक के दिशानिर्देशों पर विकलांगों, वरिष्ठ नागरिकों और विधवा लाभार्थियों को ग्राउन्ड फ्लोर पर आवास का आवंटन किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 11 लाभार्थी जोड़े के विधिवत् पूजा-पाठ से की गई।

इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस ने आज के इस अविस्मरणीय ‘कृतज्ञ’ कार्यक्रम का साक्षी बनकर हर्ष से स्वागत किया। कार्यक्रम में सपनों के घर की सौगात देते हुए प्रशासक प्रफुल पटेल ने कहा कि PMAY सभी शहरी गरीबों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार का एक प्रमुख मिशन है।

मिशन के 2015 में लॉन्च होने के बादः से महत्वपूर्ण प्रगति की है। इस मिशन का लक्ष्य झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों सहित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय समूह (LIG) और मध्यम आय समूह (MIG) श्रेणियों के बीच शहरी आवास की कमी को दूर करना है। इस मिशन के तहत इन सीटू स्लम डेवलपमेंट
(ISSR) निजी डेवलपर्स की भागीदारी से मौजूदा भूमि पर झुग्गियों का पुनर्विकास करना, साझेदारी में किफायती आवास (AHP) का निर्माण करते हुए लाभार्थियों के लिए किफायती घर बनाने के लिए राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों, शहरों को केंद्रीय सहायता प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दादरा एवं नगर हवेली के सिलवासा के बालदेवी क्षेत्र में AHP का स्कीम में कुल 704 आवास है. जिसमे 1 BHK फ्लैट में शौचालय, बाथरूम और वॉश एरिया के साथ 28.51 वर्ग स्के. मीटर का कारपेट एरिया और 34.05 का वर्ग मीटर क्षेत्र निर्मित किया गया है।

इसमें बुनियादी सुविधाओं जैसे औपचारित जल आपूर्ति कनेक्शन, मीटर कनेक्शन के साथ बिजली की आपूर्ति के साथ सीधा सीवरेज कनेक्शन के अलावा अतिरिक्त गैस कनेक्शन, सोलर पैनल, सामुदायिक हॉल, आंगनवाड़ी, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, पुलिस आउट पोस्ट, सेंट्रल कॉमन ओपन स्पेस जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई है। बालदेवी में स्थापित 16 ईमारतो के 704 फ्लैट का निर्माण किया गया। जिसमें प्रति घर केंद्र सरकार का योगदान 1.5 लाख, लाभार्थी का योगदान 1.3 लाख, संघ प्रशासन का 6.31 लाख प्रति घर पर योगदान रहा है।

25 अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिलवासा में कार्यक्रम के दौरान स्वयं के हाथों 4 लाभार्थियों को उनके अपने घरों की चाबी प्रदान की गई थी। आज इसी क्रम में प्रशासक और केंद्रीय चिकित्सा मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा 700 लाभार्थियों को उनका अपना सपनों के घर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद गृह प्रवेश करवाया। दादरा और नगर हवेली को PMAY-U पुरस्कार 2021 के तहत ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले UT’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *