दमण पुलिसने भीमपोर के पटेल फलिया के रहने वाले अजय भूला पटेल @ अजय घोड़ो के खिलाफ पासा एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही कर के जिला सब जेल, मोटी दमन मे भेज दिया गया है। अजय के खिलाफ़ दमण जिल्ला में समाज मे शांति भंग करना एवं आए दिन कानून – व्यवस्था का उल्लंघन करना जैसे 10 अपराध दर्ज है।
दमण प्रशासन द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए दमन एवं दादरा नगर हवेली के प्रशासक के मार्गदर्शन पर दमन पोलिस हमेशा कार्यरत है, जिसको संज्ञान मे लेते हुए भीमपोर, पटेल फलिया के एक स्थानीय निवासी अजय भूला पटेल @ अजय घोड़ो जो की समाज मे शांति भंग करना एवं आए दिन कानून – व्यवस्था का उल्लंघन करता रहता है।
जिसके कारण उसके खिलाफ दमन जिला मे 10 अपराध दर्ज है। जिस पर संज्ञान लेते हुए इस अजय भूला पटेल @ अजय घोड़ो के खिलाफ PASA अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए पोलिस प्रशासन द्वारा पासा दरखास्त तैयार करके जिला मजिस्ट्रेट, दमन को मंजूरी के लिए भेजी गई। जिसे जिला मजिस्ट्रेट, दमन द्वारा दिनांक 29.11.2023 को मंजूर किया गया। जिसके संदर्भ मे पासा अधिनियम के तहत तमाम कानूनी कार्यवाही करते हुए अजय भूला पटेल @ अजय घोड़ो को हिरासत मे लिया गया और जिला सब जेल, मोटी दमन मे भेज दिया गया।