Friday, October 18News That Matters

दमण पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन साइबर अपराधियों को असम से किया गिरफ्तार।

दिनांक 07/05/2023 को रिपोर्टकर्ता ने बताया की साइबर अपराधियों ने उसकी कंपनी का बैंक खाता हैक करके 6,72,000/- रुपए RTGS के माध्यम से अपने बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर लिए है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस स्टेशन, कडैया में 420 IPC के तहत FIR दर्ज करके आगे की तफ्तीश प्रारंभ की गई थी।

अपराध कि जाँच के दौरान एक संदिग्ध बैंक खाते का पता चला, यह बैंक खाता अहमदाबाद स्थित बैंक में था। यह बैंक खाता जाली दस्तावेजों का प्रयोग करके खुलवाया गया था। जिसका उपयोग अपराधी धोखाधड़ी के पैसे के लेन देन में कर रहे थे। जांच में पता चला की अपराधी टीम बनाकर अपराध करते हें व अपराधी देश के विभिन्न क्षेत्रो के रहने वाले है और ये लोग अलग-अलग कंपनियो के बैंक खातो को हैक करके जमा किये गये पैसे को असम के अलग-अलग बैंको के ATM से निकालते थे।

पुलिस टीम की लगातार कई महीने की मेहनत के बाद अपराधियों को चिन्हित किया गया व एक पुलिस टीम को असम के लिये भेजा गया। पुलिस टीम के द्वारा असम में अलग-अलग जगहों पर 7 दिन की कड़ी मेहनत व विपरीत भौगोलिक परिस्थिति के बावजूद पुलिस टीम ने साइबर अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 सदस्यो को असम के बारपेटा जिला के कलगाछी थाना क्षेत्र से पकड़ा व माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

अपराधी बहुत ही शातिर तरीके से अपराध को अंजाम देते थेI ये लोग किसी अन्य राज्य में किसी दुसरे व्यक्ति के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर उस बैंक खाते को धोखाधड़ी के द्वारा जमा किये गये पैसे के लेनदेन में उपयोग करते थे व इस पैसे को देश के किसी अन्य राज्य के किसी बैंक ATM से निकलते थे इस प्रकार इस अपराधी ग्रुप का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ था।

इस अपराध को पर्दाफाश करके दमन पुलिसने 1. सोफीकुल, निवासी- कलगाछी, बारपेटा, असम, 2. रोतिकुल निवासी- कलगाछी, बारपेटा, असम, 3. तारिकुल उर्फ हुसैन,  निवासी- कलगाछी, बारपेटा, असम को अलग अलग कंपनी के कुल 13 मोबाइल फोन, असम व् पश्चिम बंगाल राज्यों के अलग अलग बैंको के कुल 39 ATM कार्ड, कुल 12 अलग अलग कंपनी के QR code Scanner, अलग अलग कंपनी के कुल 9 सिम कार्ड, अलग अलग बैंक की कुल 05 चेक बुक के साथ इस मामले का पर्दाफाश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *