Sunday, December 22News That Matters

दमण आबकारी विभाग ने 26 रेड में 52.34 लाख रुपये की अवैध शराब जप्त की।

दमन प्रशासन तथा दमण आबकारी विभाग ने शराब के अवैध आवागमन के विरूद्ध सख्त अभियान चला रखा है। इसी के तहत 29/10/2022 को दोपहर 3:30 बजे आबकारी विभाग को मिली ख़ुफ़िया जानकारी के तहत कोलक नदी के किनारे, भीमपोर क्षेत्र में दो जगहों से आबकारी विभाग द्वारा 6048 बोतल शराब जब्त की गयी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा  दादरा एवं नगर हवेली और दमण एवं दीव उत्पाद शुल्क अधिनियम 1964 और शुल्क नियम 2020 के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

ज्ञातव्य हों की पिछले चालीस दिनों में आबकारी विभाग ने 26 जांचो में कुल 54119 बोतल शराब जिसकी कुल कीमत लगभग 52,34,218 रुपये है और 5 कार, 5 बाइक, 3 टेम्पो, 3 महिंद्रा पिक उप, 1 ट्रक और 1 नाव जप्त की है

 

 

इस अभियान के तहत सहायक आबकारी आयुक्त, तथा आबकारी सहायक निरीक्षक सादिक मकवाना, और आबकारी रक्षक प्रताप वाजा, प्रेमजी सोलंकी, नितिन पटेल, यग्नेश पटेल, पीनल पटेल और राजेंद्र सोलंकी द्वारा कोलक नदी के किनारे भीमपोर मे जाँच की गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *