दमन दिव एवं दादरा नगर हवेली प्रदेश के दौरे पर दिल्ली से पधारे कांग्रेसी आलाकमान के नेतागण मानेक राव ठाकरे और श्रीमती डॉ. अंजलि द्वारा दमन में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप केन्द्रीय गृह मंत्री अमित भाई शाह पर लगाया गया है। और इस टिप्पणी के बाद कोंग्रेस ने पूरे देश मे ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत दमन-दिव मैं भी 26 January से घर घर पर्चे बांटेंगे। कोंग्रेस के अभियान पे और गृहमंत्री की टिप्पणी पर दमण भाजपा के मजीद लधानीने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अपने दमन दीव भाजपा के एक वॉट्सऐप ग्रुप में मजीद लधानी ने लिखा है कि, दमन दिव एवं दादरा नगर हवेली प्रदेश के दौरे पर दिल्ली से पधारे कांग्रेसी आलाकमान के नेतागण मानेक राव ठाकरे और श्रीमती डॉ. अंजलि द्वारा दमन में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप केन्द्रीय गृह मंत्री अमित भाई शाह पर लगाया गया है। जो कि ग़लत है और इस प्रकार के बयान की हम भाजपा दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव प्रदेश की और से कड़ी निंदा करते है।
श्री अमित भाई शाह जी द्वारा १९ दिसंबर २०२४ को कांग्रेस के आरोपों पर एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से अपना जवाब दिया था जो इस प्रकार से था।
“मैं सपने में भी आंबेडकर जी का अपमान नहीं कर सकता।”: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
अमित शाह ने अपने वक्तव्य मे कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया. पंडित नेहरू ने खुद को भारत रत्न दिया और कांग्रेस ने अपने नेताओं को भारत रत्न दिया। 1990 तक उन्होंने सुनिश्चित किया कि आंबेडकर जी को भारत रत्न न मिले, बाबा साहेब को 1990 में भारत रत्न मिला, जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं थी और केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी समर्थित सरकार थी अंबेडकर जी के प्रति नेहरू की नफरत जगजाहिर है। मेरे बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया है, कांग्रेस फर्जी खबरें फैलाती है, मैं आंबेडकर जी के खिलाफ कभी नहीं बोल सकता। राज्यसभा में मेरे बयानों को कांग्रेस ने गलत तरीके से पेश किया है।लोकसभा और राज्यसभा में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर चर्चा का आयोजन हुआ था, इसमें 75 साल की देश को गौरव यात्रा, विकास यात्रा और उपलब्धियों की चर्चा हुई। ये स्वाभाविक है कि संसद में पक्ष और विपक्ष होते हैं तो लोगों का अपना-अपना नजरिया होता है। लेकिन जब संसद में चर्चा होती है तो इसमें बातें तथ्यों और सच्चाई के साथ होनी चाहिए। लेकिन जिस तरह कांग्रेस ने तथ्यों तो तोड़-मरोड़कर पेश किया है, इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।@AmitBhaiShah
विशेष :
१७ दिसंबर २०२४ को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के भाषण को लेकर कांग्रेस के विरोध पर हम यह कहना चाहते है की कांग्रेस देश में जानबूझकर बेबुनियाद भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर जी का अपमान किया है।नेहरू जी के समय की सारी बातें रिकॉर्ड पर जनता के समक्ष हैं। जब आदरणीय अमित भाई शाह जी ने विस्तार से अपने राज्यसभा के भाषण में इनके(कांग्रेस) द्वारा भीम राव अंबेडकर जी के खिलाफ चलाए गए षड्यंत्र का पर्दाफाश किया तब देश के समक्ष कांग्रेस पार्टी का चेहरा बेनकाब हो गया है इसलिए वे लोग गुस्से में हैं और अमित शाह जी के पूरे वक्तव्य को तोड़-मरोड़कर उसका मिथ्याकरण कर रहे हैं।
संघप्रदेश दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव में मृतप्राय हो चुकी कांग्रेस को फिरसे जड़ीबुट्टी खिलाने आये कांग्रेसी आलाकमान के नेतागण दमन की पावन भूमि से देश के यशस्वी गृहमंत्री अखंड भारत की नींव रखने वाले आदरणीय अमित भाई शाह पर आरोप लगा रही है जो की हास्यास्पद है निंदनीय है और इसका हम निषेध करते है।
जय भीम- जय संविधान
✍️Majid Ladhani
Stay Updated with Iraq Business News In the ever-evolving economic landscape of Iraq, staying informed is crucial for business success. Businessiraq.com provides a dedicated section for Iraq Business News, offering the latest updates on market trends, government regulations, and industry developments. This valuable content not only informs readers but also boosts SEO by regularly updating the site with fresh, relevant information. Entrepreneurs and investors can rely on Businessiraq.com to gain insights into the heart of the Iraqi economy, making it an essential resource for anyone looking to navigate this dynamic market effectively.
Staying up-to-date with the latest Iraq business news is crucial for businesses operating in the country. Businessiraq.com provides a one-stop-shop for news, analysis, and insights on the Iraqi market, covering various sectors, including energy, finance, construction, and more. The website’s news section is regularly updated with articles, reports, and press releases, ensuring that users have access to the most recent and relevant information. By providing a reliable source of business news, Businessiraq.com helps businesses make informed decisions, identify new opportunities, and stay ahead of the competition.