Sunday, December 22News That Matters

दमन प्रशासक ने 2003 पुल हादसे के दिवंगतों के स्मरण में चिल्ड्रन मेमोरीयल पार्क का किया लोकार्पण

संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण एवं दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल 2003 में हुए पुल हादसे के दिवंगतों के स्मरण में चिल्ड्रन मेमोरीयल पार्क का लोकार्पण किया। सुबह 11 बजे पेडेस्ट्रीयन ब्रिज के निकट यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौक़े पर प्रशासक प्रफुल पटेल एवं अन्य लोगोंने स्मारक पर पुष्प अर्पित कर सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

इसी क्रम में विभिन्न धर्म के धर्मगुरुओं एवं छात्रों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना की गई और पुल हादसे के दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना की थी। मुंबई से आये ओमप्रकाश और उनके टीम ने बखूबी भजन पेश किए थे। इसके पश्चात पीड़ित परिवार के कुछ सदस्यों ने इस हादसे की पीड़ा को व्यक्त किया और प्रशासक प्रफुल पटेल का इस स्मारक के निर्माण हेतु आभार व्यक्त किया थी।

ग़ौरतलब है कि वर्ष 2003 में 28 अगस्त को दोपहर के समय मे मोटी दमण और नानी दमण को जोड़ने वाला एकमात्र पुल भारी वर्षा के कारण ढह गया था। जिसमें 28 छात्रों समेत 1 शिक्षक की मौत हो गई थी। इस घटना के 19 साल बाद उन दिवंगत बच्चो की याद में चिल्ड्रन मेमोरीयल पार्क का लोकार्पण किया गया था। कार्यक्रम में जिन परिवारजन ने अपने बच्चे खोए थे उन लोगो की आंखे उस घटना को याद कर के नम हुई थी।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे दमण-दीव सांसद लालू पटेल, ज़िला पंचायत प्रमुख नवीन पटेल, नगरपालिका अध्यक्षा सोनल पटेल, चुने हुए जनप्रतिनिधि, प्रदेश प्रशासन के अधिकारी, पुल दुर्घटना के पीड़ित परिवार सहित दमण के नागरिक मौजूद रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *