भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कडू की अध्यक्षता में मोर्चा की टिम ने दादरा नगर हवेली के पुलिस अधीक्षक की मुलाकात कर सायली गांव के 10 वर्ष के बच्चे चैता गणेश कोलहा की निर्मम हत्या के संदर्भ में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई थी।
दिनांक 29 को वारली समाज के इस बच्चे की गुम होने की फरियाद उसके परिवार ने सिलवास पुलिस मे दर्ज करवाई थी। अनुसूचित मोर्चा ने अपने आवेदन में कहा की इस घटना से जुड़े हुए सभी तथ्यों की जांच कर सभी आरोपियों को जल्दी पकड़ कर उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये। पीड़ित आदिवासी परिवार का किसी से कोई अदावत और निजी दुश्मनी नही है।प्रदेश में चल रही जन चर्चा के अनुसार बच्चे की हत्या किसी तांत्रिक द्वारा काला जादू के चक्कर में नर बली चढ़ाने जैसी बात बहार आ रही है, यह घटना एकदम घृणास्पद और अमानवीय है। हम उपरोक्त घटना की न्यायपूर्ण पुलिस तपास और घटना में शामिल सभी लोगो की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते है एवं इस केस को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाकर पीड़ित परिवार को जल्दी से जल्दी न्याय दिलाया जाय।
प्रदेश अनुसूचित जनजाती के प्रतिनिधि मंडल में अन्य उपस्थितो में मोर्चा के उपाध्यक्ष गुलाब किनरी, मंत्री सुमन वरठा, सिलवासा जिला अध्यक्ष मनोज दयात, सिलवासा जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेश वरठा, महामंत्री अजय बारात, खानवेल जिला महामंत्री शांतु पवार, प्रदेश संयोजक, आईटी व सोशल मीडिया अश्विन पटेल, पंचायत सदस्य भारत किनारी, दिलीप बोरसा, प्रभु वरठा, संजय खरपड़िया वग़ैरह उपस्थित रहे थे।