वापी चार रास्ता के पास बोस्टन टी पार्टी नामक चाय की दुकान पर शनिवार शाम को चाय पी रहे रहमान अली उर्फ सलमान अजमल शेख को उसीके पारीवारिक बहनोई और उसके बेटेने कुल्हाड़ी मारकर हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक का रिश्तेदार है और दस दिन पहले बहराइच स्थित गांव में दोनों परिवार के बीच हुए झगड़े के कारण वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब सवा पांच बजे चाय पी रहे सलमान के गला, सर, पैर पर कुल्हाड़ी का वार करने के बाद हमलावार फरार हो गया था। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे सलमान के भाई उस्मान अली उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचा था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की फाइल फोटो
इस मामले में उस्मान अली ने अपने पारीवारिक बहनोई महंमद अनवर शेख, उसके दो बेटों महंमद सईद उर्फ इफ्तेखार महंमद अनवर शेख और एक अन्य के खिलाफ देर रात नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी। इस दौरान रात को भागने की फिराक में लगे महंमद अनवर को दमण गंगा ब्रिज के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि उसके दोनों बेटे फरार हैं। फरियादी के अनुसार कुछ दिन पहले उसका भाई सलमान यूपी के बहराइच स्थित अपने गांव गया था। वहां पर उसका गिरफ्तार आरोपी महंमद अनवर की पत्नी और बेटी से झगडा हुआ था। इसी बात की रंजिश रखते हुए तीनों ने मिलकर लोगों के बीच कुल्हाड़ी से सलमान की हत्या कर दी। हत्या की वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस फरार हुए अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।