Friday, March 14News That Matters

राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 2023 में संघ प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली तथा मध्यप्रदेश के भोपाल एवं ग्वालियर में आयोजित होने वाले 66 वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर 19 प्रतियोगिता में संघ प्रदेश की 131 सदस्यी दल भाग ले रहे है। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन संघ प्रदेश के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में संघ प्रदेश से खिलाड़ी व्यक्तिगत खेलों जैसे कि एथलेटिक्स, योगासन, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस, शतरंज एवं ताइक्वांडो तथा टीम इवेंट्स में फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे है । इस 131 सदस्य दल के साथ 28 सपोर्ट स्टाफ भी भेजे गए है।

प्रतियोगिता के दुसरे दिन दिल्ली में आयोजित शतरंज स्पर्धा में संघ प्रदेश के अंडर 19 के बॉयज खिलाडी यश पारेख, अंशुमान बारीक, आर्यन गद्रे,सिद्धार्थ मिश्रा इन खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया एवं तीसरे राउंड में राजस्थान की स्ट्रोंग टीम को 3-1 स्कोर से हरा दिया बॉयज के टीम अगला राउंड महाराष्ट्र के साथ होगा।

साथ ही रुतुजा लावरे, आशा सिंह, अनंया गद्रे और अक्षता जैन का समावेश वाली गर्ल्स टीम ने तीसरे राउंड में मध्य प्रदेश को 3-1 के स्कोर के साथ हराकर प्रतिओगिता में अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की। शतरंज स्पर्धा में यह संघ प्रदेश का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

इसी तरह भोपाल में आयोजित बॉक्सिंग स्पर्धा में 42-46 किलोग्राम ग्रुप में संघ प्रदेश के खिलाडी करण साहू ने प्रतिद्वंदी बिहार के खिलाडी को आक्रामक खेल का प्रदर्शन करा कर हराया एवं क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उम्‍मीद है कि करण साहू क्‍वार्टर फाइनल में भी प्रतिद्वंदी खिलाड़ी के विरूद्ध अपने इस प्रदर्शन को जारी रखेगे और अपने तथा संघ प्रदेश के लिए पदक पक्‍का करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *