Wednesday, January 15News That Matters

सरीगांव इंडस्ट्रीज में तथाकथित पत्रकार को पड़ी मार…!  

वलसाड में वापी, सरीगांव, उमरगांव इंडस्ट्रीज जॉन माना जाता है। यंहा काफी सारी औद्योगिक इकाइयां है। जिस में सरीगांव GIDC मैं एक कंपनी के बाहर निकल रहे प्रदूषित पानी का न्यूज़ बनाने गए you tube चेनल के पत्रकार को कंपनी संचालक ने पिट डाला। 
इस तथाकथित मामले में सूत्रों के हवाले से मिली खबर अनुसार एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार बनके जो आदमी कंपनी के बहार नाले में बह रहे प्रदूषित पानी का मोबाइल में वीडियो बना रहा था। उसने कंपनी सिक्युरिटी के साथ और कंपनी के कर्मचारी के साथ कंपनी के अंदर जा के शूटिंग करने की बहस की थी। सुनने में ये भी आया है कि इस आदमीने कंपनी संचालक को GPCB की भी धौस दी थी।
जिस के बाद कंपनी मैनेजर के साथ कार में बैठ के फालतू बकवास करते हुए खबर नही चलाने के 1 लाख रुपये मांगे थे। मिली जानकारी में इस भाईसाब ने कंपनी संचालक के साथ उसके साथ और भी पत्रकार है। और पैसे तो देने ही पड़ेंगे वरना खबर चलेगी ऐसी बात कही थी। जब कि कंपनी संचालक ने समजाया था की कंपनी बंध है तो फिर पानी कंहा से निकलेगा। और अगर पानी निकल रहा हैं तो यंहा और भी कंपनी है। उसका हो सकता है। ओर ऐसा है तो खबर चलाओ पर खबर के नाम पे पैसे मांगने की बात कंहा का न्याय है।
हालांकि इस घटना के बाद सरीगांव GIDC में इंडस्ट्रियालिस्ट में भी आक्रोश है। क्योंकि इस तरह और भी कुछ तथाकथित चेनल के नाम पर पत्रकार होने का दावा कर के कंपनी के आसपास की शूटिंग कर के पैसे मांगे जा रहे है। और पैसे नही मिलने पर प्रदूषित पानी की खबर को सोश्यल मीडिया में वायरल कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *