Friday, October 18News That Matters

वापी में ROB-RUB का काम रुकने से व्यापारी परेशान, बरसात में महामारी का डर, व्यापार ठप्प, MLA-MP समस्या का समाधान करे और PWD की मनमानी दूर करे ऐसी अपील।

वापी में ROB-RUB का काम रुकने से व्यापारी परेशान हो चुके है। पिछले 8 महीने से परेशान व्यपारियो के साथ PWD के अधिकारियो की मनमानी अब बरसात में महामारी का डर लेके आयी है। निर्माण कार्य के स्थान पर पतरा लगाकर व्यापार ठप्प करने के कारण मुसीबत में व्यपारियो की मांग है कि MLA-MP इस समस्या का समाधान करे और PWD की मनमानी से मुक्ति दिलाए। वापी रेलवे ओवरब्रिज का सुस्त गति से चल रहा निर्माण कार्य झंडा चौक और महात्मा गांधी रॉड (M G Road) के आसपास के दुकानदारों व निवासियों के लिए अब संकट बनता जा रहा है। ब्रिज निर्माण के कारण दोनों तरफ पतरा लगाकर घेराबंदी करने से व्यवसाय पहले से ही ठप हो गया था। लेकिन अब निर्माण कार्य के दौरान हुए गड्ढे व कचरे के कारण मच्छर पनप रहे हैं। RUB-ROB के निर्माण कार्य से पहले ही रास्ते का और ठप्प हुए व्यापार का मार झेल रहे इस विस्तार के लोगों ने आशंका जताई है कि कभी भी यहां मलेरिया या डेंगू या तो हाल ही में हाहाकार मचा रहे चांदीपुरा जैसा महा रोग फैल सकता है। लोग अब ब्रिज का काम जल्द पूरा करने और पानी का निकाल करने की मांग लेकर स्थानीय विधायक और वित्त मंत्री कनु देसाई और सांसद धवल पटेल से भी मिलने की तैयारी में हैं।उल्लेखनीय है कि ओवरब्रिज निर्माण के अलावा यहां पुराने फाटक से झंडा चौक की ओर अंडरपास का निर्माण भी हो रहा है। इसके चलते कई जगह खुदाई की गई है। कंक्रीट के स्लैब बनाकर पटरी के नीचे फिट कर यहां से अंडरपास बनाने का काम ओवरब्रिज के काम से पहले शुरू किया गया था। इसके लिए भी दोनों तरफ खुदाई की गई है। ओवरब्रिज का काम शुरू करने के बाद पूर्व और पश्चिम की तरफ इस रास्ते से लोगोंं का आना जाना बंद हो गया था। दूसरी ओर ओवरब्रिज निर्माण के दौरान झंडा चौक और एमजी रोड की तरफ की दुकानों के सामने सडक़ किनारे पतरा लगा दिया गया है। इस विस्तार में बड़ी संख्या में दुकान और मकान हैं जहां सैकड़ों लोग रहते हैं। यहां दुकान, होटल, मेडिकल और क्लिनिक भी हैं। सडक़ को पतरा लगाकर घेर देने से रास्ता बंद होने से कोई ग्राहक यहां नहीं आ रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि ओवरब्रिज का काम भी बंद है और पतरा लगाकर हमें कैद कर दिया गया है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर अपनी व्यथा प्रकट करते हुए शासन और प्रशासन से उनकी सुध लेने की अपील की।स्थानीय होटल मालिक, क्षेत्र निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता इंतेखाब आलम खान ने बताया कि ब्रिज निर्माण शुरू करने से पहले स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग में यह आश्वासन दिया गया था कि रोड कनेक्टिविटी चालू रहेगी, जिससे लोगों के व्यापार पर असर न पड़े। परंतु जो काम 18 माह में पूरा होने वाला था वह दो साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी अधूरा है। आठ माह से कोई काम नहीं हो रहा है और गड्ढा खोदकर दोनों तरफ से रोड बंद कर दिया। अब बारिश का पानी भरने से नई समस्या आ रही है। आज व्यापार की हालत इतनी खराब हो गई है कि दुकान का किराया या बैंक लोन की किस्त भी नहीं निकल रही है। जल्द ही लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि और मंत्री को यहां आकर उनकी समस्या देखने का अनुरोध करेंगे। इंतेखाब आलम ने कहा कि पुराना फाटक वापी की पहचान था। इसलिए वापी वलसाड रोड से झंडा चौक विस्तार की कनेक्टिविटी के लिए भी उपाय करना जरूरी है।संजय भावसार नाम के व्यापारी ने कहा कि वे यंहा 125 साल से व्यापार कर रहे है। ROB-RUB के निर्माण कार्य से फिलहाल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी सिचुएशन में यंहा एम्बुलेंस या फायर भी नही पंहुच पाएंगे। रास्ता बंद कर ने काभी नुकसान हो रहा है।स्थानीय दुकानदार उमाशंकर यादव ने कहा कि अंडरपास के लिए खोदे गुए गड्ढे में पानी भरा है। जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। इस पानी का निकाल न होने से कभी भी गंभीर बीमारी फैल सकती है। नगर पालिका या अन्य प्रशासन को पानी का निकाल करना चाहिए। ब्रिज का काम जबसे शुरू हुआ है कोई ग्राहक आने को तैयार नहीं है। हमारा कोई सामान नहीं बिक रहा है। व्यापार के साथ साथ यहां के व्यापारी भी अब टूट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *