Friday, October 18News That Matters

वापी रेलवे पुलिसने शराब तस्करो पे कसा शिकंजा। शराब तस्करी करने वाली महिलाओं समेत 107 आरोपियों के पास से 2,01,472/- रूपये की शराब जप्त की।

वापी रेलवे स्टेशन से गुजरात के नवसारी, सूरत, बरोदा जैसे जिले में ट्रेन से भारी मात्रा में शराब की तस्करी होती है। दमन, सिलवासा से ये शराब तस्कर जिसमे ज्यादातर महिला बुटलेगर सामिल होती है। जो यह शराब ले के ट्रेन में सफर करती है। इस मामले पे रोक लगाने हेतु रेलवे पुलिस ने इस साल कड़क मुहिम चलाई है। जिस के तहत साल 2023 में 28 अक्टूबर तक मे कुल 107 आरोपियों (शराब तस्करो) को 2,01,472/- रुपये की कुल 3087 शराब बोतलों के साथ पकड़कर GRP वापी को सुपुर्द किया गया है।

वापी रेलवे स्टेशन के RPF से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 28.10.2023 को RPF वापी स्टाफ़ ने वापी स्टेशन पर निगरानी के दौरान चार बाहरी महिलाओ को अवैध शराब की तस्करी मे पकड़कर जीआरपी वापी को सुपुर्द किया है।

शराब तस्करी में पकड़ी गई महिलाओ में 1, मीराबेन शशिकान्त पटेल, उम्र – 45 वर्ष, पता – ओरिया मोरिया, सरकारी गोदाम के पीछे, बिल्लीमोरा, जिला- नवसारी, गुजरात
2, पन्ना बेन छन्ना भाई पटेल, उम्र – 50 वर्ष, पता – ओरिया मोरिया, सरकारी गोदाम के पीछे, बिल्लीमोरा, जिला- नवसारी, गुजरात
3, सुनीता बेन किशोर भाई देवीपूजक, उम्र – 50 वर्ष, पता – ओरिया मोरिया, सरकारी गोदाम के पीछे, बिल्लीमोरा, जिला- नवसारी, गुजरात
4, शीतल बेन जीतू भाई देवीपूजक, उम्र – 40 वर्ष, पता – ओरिया मोरिया, सरकारी गोदाम के पीछे, बिल्लीमोरा, जिला- नवसारी, गुजरात की है।

इन महिला बुटलेगर के पास से कुल 96 नग 180ml, JOHN Martin Premium Whisky कम्पनी की अंग्रेजी शराब, प्रत्येक की कीमत 45/- रूपये कुल कीमत 96×45 = 4320/- रूपये उक्त के कब्जे से मिली है। बाद मामला अवैध शराब की तस्करी का पाया जाने पर उक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु GRP वापी को सुपुर्द किया गया ।

गौरतलब है कि, वर्ष 2023 मे अभी तक कुल 107 आरोपियों (शराब तस्करो) को 3087 नग शराब की बोतलों के साथ कुल कीमत 201472/- रूपये GRP वापी को सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *