दिनांक 04/10/2023 को शिकायतकर्ता ने दमन पुलिस में अपनी रिपोर्ट मे बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों ने उसके बंद घर के पीछे वाला दरवाजा तोड़ कर घर से सोने के आभूषण, पैसे आदि चोरी कर लिए है। जिसके संदर्भ मे कार्यवाही करते हुये कोस्टल पुलिस स्टेशन मोटी दमन में धारा 380,454 IPCके तहत मुकदमा दर्ज किया गया। और तफ्तीश के दौरान चोरी कर के भागे 3 चोर को गहने के साथ दबोच लिया है।
इस मामले में दमन पुलिस ने बताया की आगे की तफतीश जारी रखते हुये अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों में बारीकी से जांच की गयी थी। जिससे यह पता चला कि 03 व्यक्तियों द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस टीम ने आने जाने के रास्तों की मैपिंग की और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आस-पास की जानकारी एकत्रित की| जिसके बाद ह्यूमन इंटीलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर पता चला की तीनों अभियुक्त रेलवे स्टेशन, वापी के आस पास अक्सर देखे जाते है।
इस जानकारी के आधार पे 03 अपराधी 1, रमन्ना, 2. सैय्यद, 3. सुनील, मूल निवासी महाराष्ट्र को दबोच लिया है। आरोपी काफी समय से वापी के डूंगरा गाँव में रहते थे और बंद घरो की लगातार निगरानी करते रहते थे। दमन पुलिस की एक टीम को रेलवे स्टेशन के आस-पास के स्थानों को सर्च करने के लिए भेजा गया व पुलिस टीम को कड़ी मेहनत के बाद 03 आरोपियों को पकड़ने मे कामयाबी मिली है। जिन अपराधियों के पास से एक सोने का 80 ग्राम का मंगल सूत्र, कीमत लगभग :- 4 लाख और एक सोने की अंगूठी, कीमत लगभग :- 7 हजार मिला के कुल 4 लाख 7 हजार के गहने बरामद किए है।