Friday, October 18News That Matters

अमर बलिदानो की शौर्य गाथा दर्शाती शौर्य जागरण यात्रा दमन पंहुची।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दक्षिण गुजरात क्षेत्र द्वारा अमर बलिदानो की शौर्य गाथा दर्शाती शौर्य जागरण यात्रा शुरू की गई हैं। जो यात्रा कल रात्रि कों दमन क़े दुनेठा क्षेत्र मे आ पंहुची थी। जिसका दुनेठा और दमन वासीओं ने स्वागत सत्कार कीया था।

दुनेठा पंचायत सरपंच सविता पटेल और भरत पटेल, संजय महाराज सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगों ने यात्रा मे शामिल रथ मे भगवान श्रीराम, माता जानकी, भाई लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमाओ का पुष्प से पूजन कर 51 आरती की थाली से राम ज़ी की आरती की थी। जिसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर भजन कीर्तन कर यात्रा कों दमन मे रोका कराया था।

आज सुबह दमन क़े मोटी वाकड़ क्षेत्र, भिम्पोर जलाराम मंदिर, दलवाड़ा बासुकीनाथ महादेव मंदिर पर आरती कर, मशाल चौक क्षेत्र पंहुची थी जहाँ भारतीय जनता पार्टी क़े प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल, सचिव जिग्नेश डाहयाभाई पटेल, भरतभाई पटेल,सतीश पटेल, महेश आगरिया, बाबू पटेल ने रथ का स्वागत कर प्रभु श्री राम ज़ी का आशीर्वाद ले कर रथ कों दमन क़े विभिन्न क्षेत्र मे रवाना कीया था।

आपको बतादे की यह शौर्य यात्रा भगवताचार्य शरदभाई व्यास क़े आशीर्वचन से की गई हैं उद्देश्य श्री रामजन्मभूमि अभियान मे 1990/92 मे अंदाजीत 40 जितने कारसेवको की बलिदान क़े सम्मान मे निकाली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *