Tuesday, October 22News That Matters

दमन में डेढ़ दिन की घर में स्थापित श्रीज़ी कों नम आँखों से भक्तो ने दी बिदाई

गणेश चतुर्थी में भगवान गणपतिज़ी की अपने अपने घरों या निवास्थान में भक्तिभाव से स्थापित की गई श्रीजी की आज डेढ़ दिन क़े दिन नम आँखों से भक्तो द्वारा बिदाई दी गई।

पहले ही दिन से विघ्नहर्ता कों भाविक भक्तो द्वारा बड़े हर्षोल्लास से पूजा अर्चना कर विभिन्न पकवानो, मोदक, मिठाईया फल इत्यादि का श्रीजी कों भोग लगाया। अपने घर में सुख शांति बनी रहें और भगवान से मांगे वर कों पूरा होता देख कर लोग श्रीजी कों अपने घरों में स्थापित करते हैं। और श्रीजी कों मन भावक व्यंजनों कों भक्तिभाव से समर्पित करते हैं।

इसी भाग रूप डेढ़ दिन की मन्नत रख कर घर लाये श्रीजी गणपति गजानंद कों भक्तो द्वारा dj ढ़ोल नगारे की ताल पर जूम क़े दमन क़े समुद्र में विसर्जित किया गया। गणपति विसर्जन क़े लिए आने वाले भक्तो कों सभी प्रकार की सुविधा थ्रीडी प्रशासन द्वारा मोहय्या कराई गई हैं। विसर्जन दरमियान कोई अप्रिय घटना ना बने इसके लिए फायर विभाग और पुलिस विभाग की टीम कों समुन्द्र किनारे उतार दिया गया हैं।

वहीं विसर्जन करने आ रही गणपति बप्पा की मूर्तिओ कों एक तैराक टीम कों सोप दिया जा रहा हैं जो समुन्द्र क़े अंदर जा कर मूर्तियों कों विसर्जित कर रहै हैं. दमन क़े रामसेतु समुन्द्र किनारे डेढ़ दिन क़े विघ्नहर्ता की प्रतिमाओ कों विसर्जित कर भक्तो ने गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ क़े नारे से पूरा समुन्द्र तट भक्तिमय वातावरण में तब्दील हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *