Saturday, October 12News That Matters

दादरा में बेखौफ चल रहा है ऑइल, पैलेट्स और यार्न चोरी का धंधा?

कुछ समय पहले पुलिस ने दादरा नगर हवेली में अवैध चोरी के ऑइल के कारोबार पर छापा मारा था। जिसमे बड़ी मात्रा में तेल जब्त किया गया था। और इन दो-नंबरी तेल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी। हालाँकि, इसके बाद भी यह सिलसिला रुका नही है। अब फिर से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।सूत्रों के मुताबिक, दादरा में ट्रांसपोर्ट की आड़ में एक ट्रांसपोर्टर और पुराने ऑइल माफिया गैंग से अपना अलग गैंग बना चुके एक शख्स ने पार्टनरशिप में यह गोरखधंधा शुरू किया है।  जो कई अधिकारियों की मीठी नजर में फल-फूल रहा है। ये काले कारोबारी, मिश्रा-खान गिरोह हजीरा से मुंबई के बीच चलने वाले रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियो के ट्रक ड्राइवरों को लोभ-लालच दे के उनको माल समेत दादरा स्थित ट्रांसपोर्ट की आड़ में बने गोदामों तक लाते हैं। उसके बाद ऐसे ट्रकों में से कुछ मात्रा में ऑइल, पेलेट्स, यार्न/धागा निकाल कर बाहर ही बाहर बेच रहे है। और जमकर कमाई कर रहे है।जानकारी के मुताबिक ये कारोबारी आदतन अपराधी हैं। ऐसी चोरी में जेल की हवा भी खा चुके है। और जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर दादरा में वही धंधा शुरू कर दिया है। अब देखने वाली बात यह है कि इन दो-नंबरीयोरों पर प्रशासन की कब गाज गिरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *