मोदी सरकार के सफल 9 साल के अवसर पे केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने दमन में जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार ने अपने सफलतम ९ वर्ष पूर्ण किए है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमण दिव के प्रदेश के अध्यक्ष दीपेश टंडेल की अध्यक्षता में आयोजित नानी दमण स्थित कोली पटेल समाज हॉल पर एक विशाल जनसभा आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में अतिथि विशेष के रूप में केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) उपस्थित रहे।
मंत्री नारायण राणेने अपने संबोधन में कहा की में आज प्रथम बार आपके प्रदेश में आया हूँ इतनी बड़ी संख्या में जनमेदनीं इतनी भारी बारिश में उपस्थित रही इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र जिस प्रकार से काम करते है देश एवं विदेश में भारत के लोगो और मोदी के नाम को मान सम्मान मिला है। राष्ट्र प्रथम की भावना रखकर मोदी सोलह से अठारह घंटे काम कर रहे है एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से देश आग...